Kamala Harris : अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप से मात खाने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को लेकर बड़ी खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि अब वे देश के न्यायिक क्षेत्र में एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद बकरी सेलर्स ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद कमला हैरिस को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का एसोसिएट जस्टिस नियुक्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
रह चुकी हैं कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल
न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कैरोलिना हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की डेमोक्रेटिक सदस्य बकरी सेलर्स ने कहा है कि कमला हैरिस को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का एसोसिएट जस्टिस बनाया जा सकता है. वे इसके लिए पूरी तरह योग्य हैं. कमला हैरिस के पास डॉक्टर ऑफ लॉ की डिग्री है. साथ ही उन्होंने अभियोक्ता कार्यालय, मेयर कार्यालय और वकीलों के लिए काम किया है. वे 2011 और 2017 के बीच सैन फ्रांसिस्को डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी और कैलिफोर्निया अटॉर्नी जनरल के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया
जस्टिस सोटोमोर की सेहत रहती है नासाज
न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, सेलर्स का मानना है कि निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन मौजूदा एसोसिएट जस्टिस 70 वर्षीय लिबरल सोनिया सोटोमोर को इस्तीफा देने के लिए राजी कर सकते हैं. इसके बाद उनकी जगह पर कमला हैरिस को नियुक्त किया जा सकता है. दरअसल, जस्टिस सोटोमोर काफी बुजुर्ग हो गए हैं और उन्हें टाइप 1 डायबिटीज भी है.
यह भी पढ़ें: Analysis: स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम प्रोग्राम क्या है, क्यों कनाडा ने किया इसे बंद? भारतीय छात्रों पर कैसे पड़ेगा असर
बाइडेन को तेजी से करना होगा काम
हालांकि, कमला हैरिस सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जज नियुक्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को तेजी से काम करना होगा. उन्हें ट्रंप प्रशासन के व्हाइट हाउस में प्रवेश करने से पहले यह नियुक्ति करनी होगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कुछ डेमोक्रेट जस्टिस सोटोमोर से इस्तीफा देने का आग्रह कर रहे हैं.
बता दें कि 5 नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को बड़े अंतर से हरा दिया है.