'तो हमें एक्‍शन लेना पड़ेगा', सदन में क्‍यों भड़के लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला

1 day ago

Last Updated:August 18, 2025, 13:18 IST

Lok Sabha Monsoon Session: इस समय संसद का मानसून सत्र चल रहा है. वोटर लिस्‍ट संशोधन को लेकर विपक्षी दल लगातार हमलावर हैं. सोमवार 18 अगस्‍त 2025 को विपक्षी दलों के सांसदों ने इस कदर विरोध किया कि लोकसभा अध्‍यक्ष...और पढ़ें

'तो हमें एक्‍शन लेना पड़ेगा', सदन में क्‍यों भड़के लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरलालोकसभा में सोमवार को भी जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद स्‍पीकर ओम बिरला को कड़ चेतावी देनी पड़ी. (फोटो: पीटीआई)

Lok Sabha Monsoon Session: लोकसभा में सोमवार को हंगामे और नारेबाजी के बीच स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को कड़ी चेतावनी दी. बिहार में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया (Special Intensive Revision – SIR) और अन्य मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के विरोध-प्रदर्शन के बीच लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद में बहस और सवाल-जवाब लोकतंत्र के लिए ज़रूरी हैं, लेकिन सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार किसी भी सांसद को नहीं है.

स्पीकर ओम बिरला ने सदन में कहा, ‘अगर आप सवाल उसी ताक़त से पूछें, जिस ताक़त से आप नारे लगा रहे हैं, तो यह जनता के लिए फायदेमंद होगा. जनता ने आपको सरकारी संपत्ति तोड़ने के लिए नहीं भेजा है. मैं आपसे निवेदन और चेतावनी दोनों करता हूं – किसी को भी सरकारी संपत्ति नुकसान पहुंचाने का विशेषाधिकार नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा कि अगर इस तरह की घटनाएं जारी रहीं, तो उन्हें निर्णायक कदम उठाने होंगे. स्‍पीकर ने कहा, ‘अगर आप सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, तो मुझे निर्णायक निर्णय लेना होगा. देश की जनता आपको देख रही है. कई विधानसभाओं में ऐसे मामलों में कार्रवाई हो चुकी है. मैं फिर चेतावनी देता हूं कि ऐसा न करें.’

बिहार SIR और वोट चोरी के आरोपों पर विरोध

इस बीच, संसद परिसर में भी INDIA गठबंधन के नेताओं ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर विरोध जारी रखा. विपक्ष का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग साइलेंट इनविज़िबल रिगिंग के ज़रिए चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रहे हैं. विपक्षी सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी, कनिमोझी समेत कई नेता ‘वोट चोरी बंद करो’ लिखी तख्तियां लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन करते दिखे. गौरतलब है कि विपक्ष 21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र से ही बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर लगातार हंगामा कर रहा है. सत्ता पक्ष का आरोप है कि विपक्ष केवल संसद की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश कर रहा है.

चुनाव आयोग का जवाब और राहुल गांधी पर निशाना

इससे पहले रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह निराधार करार दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाना भारत के संविधान का अपमान है. CEC ने राहुल गांधी से कहा कि या तो वे अपने ‘वोट चोरी’ के दावे के समर्थन में शपथपत्र के साथ सबूत पेश करें या फिर देश से माफी मांगें. राहुल गांधी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि बिहार में मतदाता सूची संशोधन की प्रक्रिया के ज़रिए भाजपा चुनाव में धांधली की तैयारी कर रही है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 18, 2025, 13:18 IST

homenation

'तो हमें एक्‍शन लेना पड़ेगा', सदन में क्‍यों भड़के लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला

Read Full Article at Source