Last Updated:October 31, 2025, 11:59 IST
Myanmar Cyber Hub: म्यांमार के साइबर फ्रॉड हब में हिमाचल के दो युवक फंसे, परिवार ने अनुराग ठाकुर से मदद मांगी. भारत सरकार 500 से अधिक भारतीयों की वापसी के प्रयास में जुटी है.
 हमीरपुर जिला के चंबोह और एक अन्य गांव के दो युवक म्यांमार में फंसे हैं. (फोटो-रॉयटर्स)
हमीरपुर जिला के चंबोह और एक अन्य गांव के दो युवक म्यांमार में फंसे हैं. (फोटो-रॉयटर्स)हमीरपुर. म्यांमार के साइबर फ्रॉड हब से 500 से अधिक भारतीय भागकर थाइलैंड पहुंचे थे, जहां उन्हें हिरासत में लिया गया है. ऐसे में अब भारत सरकार उन्हें वापस वतन लाने के लिए प्रयासरत है. इन युवकों में हिमाचल प्रदेश के दो युवक भी फंसे हुए हैं. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि ये दोनों युवक म्यांमार में हैं या फिर थाइलैंड भाग गए हैं.
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिला के चंबोह और एक अन्य गांव के दो युवक म्यांमार में फंसे हैं. परिवार ने शुक्रवार को पूर्व केन्द्रीय मत्री और सांसद अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और मदद मांगी. हमीरपुर के अणु में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान चंबोह गांव से आए परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर से म्यांमार में फंसे बेटे को वापिस लाने की गुहार लगाई है.
परिजनों ने बताया कि चंडीगढ में किसी कंपनी ने युवक को इंटरव्यू लिया था और कहा था कि थाईलेंड में भेजा जाएगा, लेकिन उन्होंने म्यांमार को भेज दिया है और अब कोई बातचीत नहीं हो पा रही है.
युवक की मासी ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे से बात हुई थी, लेकिन अब कोई बात नहीं हो रही है और इससे पूरा परिवार परेशान है. उन्होंने बताया कि बेटे के बारे में कोई खोज खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि कंपनी वालों ने बेटे को दो महीने पहले नौकरी से निकाल दिया था. मासी ने रोते-रोते हुए बताया कि लड़के का नाम शिवम है और वह मेरी बहन का बेटा है. 17 हजार रुपये सैलरी देने की बात कही है. जिन्होंने हमारा बच्चा भेजा था, वो भी ढंग से बात कर रही है. मासी ने बताया कि इससे पहले, शिवम करनाल में नौकरी करता था. उन्होंने बताया कि शिवम के माता पिता दोनों बीमार रहते हैं. अनुराग से मिलने आई अन्य बुजुर्ग महिला ने कहा कि बेटे के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है और हमारा बच्चा हमें वापस चाहिए.
युवक की मासी ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटे से बात हुई थी, लेकिन अब कोई बात नहीं हो रही है.
सांसद अनुराग ठाकुर ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द सभी फंसे हुए भारतीयों की वापिसी होगी. उन्होंने कहा कि करीब पांच सौ भारतीय म्यामांर में फंसे हुए है, जिन्हें जल्द वापिस लाया जा रहा है. अनुराग ने बताया कि गांव के लोगों ने मुलाकात करके इस बारे में जानकारी दी है. गौरतलब है कि म्यांमार र्में एक कुख्यात साइबर फ्रॉड सेंटर है, जिसे चीनी माफिया गिरोह चलाते हैं. यहां कई देशों के लोगों को फर्जी नौकरी के बहाने बुलाकर ऑनलाइन ठगी का कारोबार चला हुआ है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Hamirpur,Hamirpur,Himachal Pradesh
First Published :
October 31, 2025, 11:52 IST

 6 hours ago
                        6 hours ago
                     
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        