Last Updated:March 24, 2025, 07:06 IST
Weather Forecast 24 March 2025: उत्तर भारत में तेज धूप के कारण गर्मी कहर ढहा रही है. उधर, दक्षिण भारत में बारिश की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में आज ...और पढ़ें

उत्तर भारत में गर्मी बढ़ रही है. (AFP)
हाइलाइट्स
उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी.दक्षिण भारत में आज बारिश की संभावना.पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना.Weather Forecast 24 March 2025: उत्तर भारत में लोग इस वक्त भीषण गर्मी से परेशान हैं. दिन के वक्त तो तापमान तेजी से बढ़ ही रहा था. अब रात को भी गर्मी चैन नहीं लेने दे रही है. कूलर-AC चलाने की नौबत देश के कई राज्यों में आ चुकी है. गुजरात, राजस्थान के कई क्षेत्रों में अभी से कहर ढहा रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश में गर्मी सितम ढहाने लगी है. उधर, देश के पहाड़ी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 28 मार्च तक यह नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. हालांकि इसका फायदा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान या फिर दिल्ली-एनसीआर के लोगों को नहीं होगा. मौसम के पूर्वानुमानों के अनुसार इन सभी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में फिलहाल कोई गिरावट आने की उम्मीद नहीं है. यहां अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री के करीब बने रहने का अनुमान है. बताया गया कि 28 और 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिल्ली-एनसीआर में दिखना शुरू होगा. तब यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे. संभव है कि इस दौरान हल्की बारिश भी हो. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
दक्षिण भारत में झमाझम बारिश
उधर, दक्षिण भारत में आज बारिश की संभावना मौसम विभाग जता रहा है. अगले 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में आज हल्की बारिश हो सकती है. उधर, ओडिशा सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और अंडमान व निकोबार के लिए भी कुछ-कुछ ऐसा ही पूर्वानुमान है. पूर्वोत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है.
First Published :
March 24, 2025, 07:06 IST