दिल्‍ली में भयावह हुए हालात, 56 दिनों में 474 लोगों ने तड़पकर दे दी जान

15 hours ago

Last Updated:January 11, 2025, 22:24 IST

Delhi News: दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इससे वे लोग सबसे ज्‍यादा प्रभावित हो रहे हैं, जिनके सिर पर कोई छत नहीं है. NGO की रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली समेत पूरा उत्‍तर और पूर्वी भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड का सामनाकर रहा है. गिरते तापमान और कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. नेशनल कैपिटल में तो और बुरा हाल है. दिल्‍ली में इन दिनों चुनावी माहौल है. सरकार के साथ ही पूरा अमला चुनाव तैयारियों में व्‍यस्‍त है. सरकार और विपक्ष के स्‍टार प्रचारक धुआंधार तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जनता के हित में कदम उठाने के ताबड़तोड़ वादे किए जा रहे हैं. इस बीच, दिल्‍ली का दूसरा चेहरा भी सामने आया है. होमलेस या निराश्रितों को सर्दी के मौसम में सुरक्ष‍ित आश्रय स्‍थल या नाइट कैंप मुहैया कराने को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए थे, पर हकीकत इसके उलट है. एक गैर सरकारी संस्‍था की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्‍ली में नवंबर से अभी तक कुल 474 लोगों की मौत हो गई है. इनकी मौत की वजह ठंड की चपेट में आना बताया गया है.

एक NGO ने शनिवार को दावा किया कि 15 नवंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 के बीच दिल्ली में कम से कम 474 बेघर लोगों की ठंड की चपेट में आने से मौत हो गई है. हालांकि, बेघरों के कल्याण के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट (सीएचडी) द्वारा किए गए दावे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र और दिल्‍ली अर्बन इंप्रूवमेंट बोर्ड के CEO अधिकारी रवि धवन को लिखे एक पत्र में सीएचडी ने पुलिस आंकड़ों का हवाला देते हुए संकेत दिया कि शहर में 80 प्रतिशत अज्ञात शव बेघर व्यक्तियों के माने जाते हैं.

Read Full Article at Source