Last Updated:March 08, 2025, 21:45 IST
Delhi Weather Report: देशभर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. कुछ दिनों पहले पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance) होने के चलते पर्वतीय राज्यों में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी हुई थी. इसका असर मैदानी हिस...और पढ़ें

दिल्ली का टेम्प्रेचर लगातार बढ़ रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने का असर पर्वतीय राज्यों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला था. इसके प्रभाव के चलते जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में जबरदस्त बारिश हुई थी. बर्फबारी की वजह से जीना मुहाल हो गया था. जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में लैंडस्लाइड के साथ ही एवलांच की घटनाएं भी हुई थीं. मौसम की मार को इसी से समझा जा सकता है कि श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को यातायात के लिए रोक दिया गया था. मौसम के तल्ख तेवर का असर मैदानी प्रदेशों जैसे पंजाब, हरियाणा के साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी देखा गया था. तेज ठंडी हवाओं ने एक बार फिर से ठंड का अहसास कराया था. अब पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. इसके साथ ही इसका असर भी देखने को मिलने लगा है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से पूर्व में जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार ही मौसम के तेवर बदलन लगे हैं. शनिवार को नेशनल कैपिटल का अधिकतम तापमान 30 डिग्र सेल्सियस को पार कर गया.
IMD पहले ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस साल भीषण गर्मी पड़ने के आसार जता चुका है. मार्च के दूसरे हफ्ते के शुरुआती दिनों में ही इसकी झलक मिलने लगी है. शनिवार 8 मार्च 2025 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री को क्रॉस कर गया. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि यह सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक था. बता दें कि अभी मार्च महीने के शुरुआती दिन हैं और अभी से ही सूर्य देवता फॉर्म में आने लगे हैं. इसकी झलक 8 मार्च को देखने को मिल गई. रविवार को अधिकतम तापमान 32 तो न्यूनतम के 15 डिग्री रहने की संभावना है.
मिनिमम टेम्प्रेचर भी 10 के पार
मौसम विभाग ने दिल्ली के वेदर पर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली का मिनिमम टेम्प्रेचर शनिवार को 13.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम में बदलाव का असर दिखा और घरों से बाहर निकलने पर धूप का असर भी महसूस हुआ. बता दें कि मौसम विभाग पहले ही इस सीजन में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जता चुका है. ऐसे में एसी, कूलर और पंखों को दुरुस्त करने का समय आ गया है. समय रहते अपने बिजली उपकरणों को भी ठीक कराना होगा, ताकि गर्मियों में परेशानियों का समाना न करना पड़े.
दिल्ली के AQI में सुधार
मौसम में बदलावों के बीच अच्छी खबर यह है कि दिल्लीवालों को तुलनात्म रूप से अच्छी हवा में सांस लेने का मौका मिल रहा है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार, शनिवार को AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 158 रिकॉर्ड किया गया. यह मॉडरेट कैटेगरी में आता है. इसका मतलब यह हुआ कि यह न तो बहुत अच्छा है और न ही बेहद खराब. बता दें कि दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की स्थिति आमतौर पर काफी खतरनाक रहती है. इस वजह से खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 08, 2025, 21:45 IST