Last Updated:March 29, 2025, 20:43 IST
MCD Action: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ताबड़तोड़ एक्शन लिए जा रहे हैं. अब दिल्ली नगर निगम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. MCD के कदम से सरकार के रेवेन्यू को नुकसान पहुंचाने वालों की हालत खराब है...और पढ़ें

MCD ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई से टैक्स चोरों के उड़े होशअब तक दर्जनों प्रॉपर्टी जब्त, बैंक खाते भी कर लिए अटैचदिल्ली के भी जान में ताबड़तोड़ एक्शन, करोड़ों का है बकायानई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सरकार बदलने के साथ ही एक्शन का दौर भी शुरू हो गया है. दिल्ली नगर निगम (MCD) भी अब एक्शन मोड में आ गया है. सरकारी राजस्व पर कुंडली मारकर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. MCD के ताबड़तोड़ एक्शन से पूरी दिल्ली में हड़कंप मचा हुआ है. नगर निगम के अधिकारी अब बकाया राशि वसूलने में जुट गए हैं, ताकि रेवेन्यू को बढ़ाया जा सके और विकास कार्य को रफ्तार दिया जा सके. इसके तहत MCD अब टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है. इसके तहत दर्जनों दिल्लीवालों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. आगे भी कार्रवाई की प्लानिंग है.
दरअसल, MCD ने प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इससे दिल्ली में रहने वाले उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो सरकारी पैसे को चुका नहीं रहे हैं. MCD की ओर से जारी बयान में चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके मुताबिक, प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने के मामले में 88 संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही 87 बैंक अकाउंट को भी अटैच कर लिया गया है. MCD की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के सभी जोन में कुल मिलाकर 25.75 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है. इसे वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 29, 2025, 20:43 IST