Last Updated:August 25, 2025, 12:00 IST
Farmer Protest : दिल्ली में एक बार फिर से दिल्ली में जुटने लगे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के अह्वान पर देशभर से किसान जंतर मंतर पर जुटने लगे हैं.

Farmer Protest News: संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ‘किसान महापंचायत‘ में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों किसान सोमवार (25 अगस्त, 2025) सुबह नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्रित होने लगे है. इस सभा में सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, कृषि, डेयरी, पोल्ट्री और मत्स्य पालन क्षेत्रों को अमेरिका के साथ किसी भी प्रस्तावित समझौते से बाहर रखने और अब निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस मामलों को वापस लेने की लंबे समय से लंबित मांग पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत का अह्वान किया था. एसकेएम ने कहा था कि यह सभा शांतिपूर्ण रहेगी. किसानों व समर्थकों से बड़ी संख्या में भाग लेने का आग्रह किया. किसानों की यह महासभा 2020-2021 के किसान महाआंदोलन के लगभग चार साल बाद हो रही है. उस दौरान हजारों लोगों ने केंद्रीय सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर काफी दिनों तक डेरा डाला था.
सरकार ने कानून वापस कर लिए थे
तमाम प्रोटेस्ट के बाद केंद्र सरकार तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए राजी हुई. सरकार के घोषणा के बाद आंदोलन भी समाप्त कर दिया गया था. हालांकि, कई किसान समूहों ने तब भी सरकार पर एमएसपी कानून बनाने सहित अपने अन्य वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने मौके पर लगभग 1,200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना न घटे और कानून-व्यवस्था भंग न हो.’
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 25, 2025, 11:46 IST