दिल्ली से जासूस हारून गिरफ़्तार, PAK वीज़ा दिलाने के रैकेट में था शामिल

2 hours ago

Last Updated:May 22, 2025, 19:12 IST

Pakistani Spy Arrest

दिल्ली से जासूस हारून गिरफ़्तार, PAK वीज़ा दिलाने के रैकेट में था शामिल

एटीएस ने हारून को गिरफ्तार कर लिया है.

ATS ने दिल्ली से संदिग्ध हारून को किया गिरफ़्तार
दिल्ली से संदिग्ध हारून गिरफ़्तार
पाकिस्तानी वीज़ा दिलाने के रैकेट में था शामिल
मुजम्मिल हुसैन का करीबी था हारून
मुजम्मिल को भारत ने देश छोड़ने को कहा है
दिल्ली के सीलमपुर से जासूस हारून गिरफ़्तार

दरअसल, उत्तर प्रदेश के एटीएस सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोहम्मद हारुन, जो दिल्ली के सीलमपुर में रहकर स्क्रैप का काम करता है, पाकिस्तान उच्चायोग में नियुक्त कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध धन वसूली कर रहा है तथा उसके साथ राष्ट्र हित से जुड़ी सुरक्षा सम्बन्धित सूचना साझा कर देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है.

यह भी सामने आया कि मोहम्मद हारून मुजम्मल हुसैन नाम के व्यक्ति के संपर्क में है, जो पाकिस्तान का रहने वाला है और नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करता है. मोहम्मद हारून से पूछताछ से पता चला कि मो. हारून की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है जिस कारण पाकिस्तान जाने-आने के कारण पाकिस्तान उच्चायोग आने जाने से यह मुजम्मल हुसैन के सम्पर्क में आया. मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर मो० हारून ने वीजा दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों में कई लोगों से पैसे जमा करवाए.

मोहम्मद हारून ने यह जानते हुए कि मुजम्मल पाकिस्तानी नागरिक है और पाकिस्तान उच्चायोग में काम करता है, उसके साथ लगातार सम्पर्क रखते हुए भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की, जिनका उपयोग कर मुजम्मल हुसैन ने भारत को अस्थिर करने और इसकी आंतरिक सुरक्षा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया. मुजम्मल हुसैन के कहने पर मोहम्मद हारून ने कई बैंक खाते उपलब्ध करवाए जिसमे मुजम्मल हुसैन ने वीजा प्राप्त करने वाले अपने क्लाइंटों से पैसे डलवाए. मो० हारुन कुछ कमीशन लेकर इन पैसो को मुजम्मल के बताए हुए स्थान या व्यक्ति को नकद दे देता था, जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों में किया जाता था.

पाकिस्तान उच्चायोग, नई दिल्ली के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन को भारत सरकार द्वारा “PERSONA NON GRATA” घोषित करते हुये देश छोड़ने का आदेश दिया जा चुका है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्ली से जासूस हारून गिरफ़्तार, PAK वीज़ा दिलाने के रैकेट में था शामिल

Read Full Article at Source