दिल्ली ही नहीं, इन राज्यों में भी है महिलाओं को हर महीने कैश बांटने वाली स्कीम

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 23:30 IST

Free Cash To Women Schemes: दिल्ली कैबिनेट ने शनिवार को महिला समृद्धि योजना के तहत, महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. देश के कई राज्यों में पहले से ही ऐसी योजनाएं चल रही हैं.

दिल्ली ही नहीं, इन राज्यों में भी है महिलाओं को हर महीने कैश बांटने वाली स्कीम

दिल्ली कैबिनेट ने 'महिला समृद्धि योजना' के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता को मंजूरी दी.

हाइलाइट्स

दिल्ली सरकार योग्य महिलाओं को हर महीने ₹2500 देगी.महिला समृद्धि योजना के लिए ₹5,100 करोड़ का बजट आवंटित.योजना का लाभ उठाने के लिए सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी.

नई दिल्ली: अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कैबिनेट ने महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी है. इसके तहत, पात्र महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये दिए जाएंगे. योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को जल्द ही लॉन्च होने वाले सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. दिल्ली से पहले कई राज्यों में इस तरह की योजनाएं पहले से ही लागू हैं. आपको एक टेबल के जरिए बताते हैं कि किन राज्यों में इस तरह की योजना पहले से मौजूद है और किस राज्य में महिलाओं को कितनी वित्तीय सहायता मिल रही है.

राज्यमुख्यमंत्रीयोजना का नामवित्तीय सहायता (हर महीने)लॉन्च का साल
दिल्लीरेखा गुप्ता (BJP)महिला समृद्धि योजना₹2,5002025 (अभी लागू नहीं)
मध्य प्रदेशमोहन यादव (BJP)मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना₹1,2502023
महाराष्ट्रदेवेंद्र फडणवीस (BJP+Shiv Sena+NCP)मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना₹1,5002024
झारखंडहेमंत सोरेन (JMM)मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना₹2,5002024
कर्नाटकसिद्धारमैया (Congress)गृहलक्ष्मी योजना₹2,0002023
तमिलनाडुएम. के. स्टालिन (DMK)कलैगनार मगलिर उरिमई तित्तम₹1,0002023
पश्चिम बंगालममता बनर्जी (TMC)लक्ष्मी भंडार₹1,000 (जनरल), ₹1,200 (SC/ST)2021

महिलाओं को कैश ट्रांसफर के आंकड़े

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 में शुरू हुई थी. शुरुआत में ₹8,000 करोड़ का बजट था, जिसे 2024 में बढ़ाकर ₹18,984 करोड़ कर दिया गया. महाराष्ट्र में सरकार अब तक ₹17,000 करोड़ से अधिक राशि महिलाओं को ट्रांसफर कर चुकी है. झारखंड में इस योजना का लाभ करीब 50 लाख महिलाओं को मिल रहा है. कर्नाटक में 1.25 करोड़ महिलाएं गृहलक्ष्मी योजना से लाभान्वित हो रही हैं.

दिल्ली: महिला समृद्धि योजना की बड़ी बातें

इस योजना के लिए ₹5,100 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. आधार-आधारित e-KYC के जरिए महिलाओं को सीधे बैंक अकाउंट में पैसा मिलेगा. योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशेष पैनल बनेगा.

कैश ट्रांसफर की सियासत

आमतौर पर ऐसी हर योजना की घोषणा राजनीतिक दलों ने चुनाव से पहले की है. इससे महिलाओं के वोट बैंक पर पकड़ मजबूत होती है. इसी वजह से महिला सहायता योजनाओं को राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जाता है. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बीजेपी को इन योजनाओं से चुनावी लाभ मिला है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार ने लक्ष्मी भंडार योजना के तहत SC/ST महिलाओं के लिए अलग प्रावधान रखा है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 08, 2025, 23:30 IST

homenation

दिल्ली ही नहीं, इन राज्यों में भी है महिलाओं को हर महीने कैश बांटने वाली स्कीम

Read Full Article at Source