दिल्लीवालों बुरी खबर! गलाने वाली ठंड संग बारिश, कोहरे से UP-बिहार तक अंधेरा

13 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के साथ साथ देश भर में ठंड बढ़ गई है. कई राज्यों में पारा तो शून्य तक पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग लगातार देश भर में मौसम का अपडेट जारी कर लोगों को सतर्क कर रही है. मौसम विभाग में कई राज्यों में शीतलहर तो कई राज्यों में पाले गिरने का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण भारत में अभी भी बारिश का दौर जारी है. अपने ताजा अपडेट में मौसम विभाग ने दिल्ली में मौसम के डबल अटैक का अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में देश भर में मौसम कैसा रहने वाला है?

दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर पश्चिम और उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. अब कड़ाके की ठंड के साथ-साथ 21 और 22 तारीख को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया. वहीं, 26 दिसंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 21 तारीख से लेकर 25 दिसंबर तक शहर घना कोहरा छाया रह सकता है. इस बीच न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच सकता है.

न्यूनतम तापमान गिरा
मौसम विभाग ने देश भर में लगातार न्यूनतम तापमान का डाटा जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. हालांकि, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान अन्य राज्यों के अपेक्षा अधिक 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. कई राज्यों में तो न्यूनतम तापमान नॉर्मल से भी नीचे -1 डिग्री सेल्सियस से -3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. इनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और गुजरात का कच्छ जिला है.

शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग में आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे और पाला का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में आज से 24 दिसंबर तक गंभीर शीतलहर, पंजाब और राजस्थान में शनिवार 21 दिसंबर को शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर तक घने कोहरे की संभावना जताई हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मेघालय में पाले का भी अलर्ट है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाले गिरने की संभावना है.

Tags: Delhi weather, Weather Udpate

FIRST PUBLISHED :

December 21, 2024, 06:10 IST

Read Full Article at Source