दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, बरेली पुलिस को मिले अहम सुराग

3 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 16:53 IST

Disha Patani Firing Case: बरेली में दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग की घटना ने सभी को चौंका दिया है. हाई-सिक्योरिटी ज़ोन और CCTV निगरानी के बावजूद हुई वारदात से कई सवाल खड़े हो गए हैं. जानिए क्या बोले दिशा के पिता, क्या मिले पुलिस को सुराग और जांच में किसका नाम आ रहा है सामने?

दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, बरेली पुलिस को मिले अहम सुरागदिशा पटानी के घर फायरिंग

Disha Patani Firing Case: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है. इस मामले में बरेली पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये सुराग जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने में मददगार साबित हो सकते हैं.

दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने कहा है कि वे और उनकी बेटी किसी भी तरह की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. उनका यह भी कहना है कि दिशा ने जो भी हिंदू धर्मगुरुओं को लेकर लिखा और कहा है, वह उस पर आज भी कायम है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी बेटी की बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

पुलिस की 5 टीमें जांच में जुटीं
एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के अनुसार, घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं. जांच के दौरान गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ की वायरल पोस्ट और ऑडियो भी जांच का हिस्सा बनाए गए हैं. पुलिस को यह भी पता चला है कि घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं, जिन्हें खंगाला जा रहा है.

पाटनी परिवार को दी गई सुरक्षा, लेकिन सवाल बरकरार
जगदीश पाटनी का कहना है कि वह खुद एक पूर्व पुलिस अधिकारी हैं और उनकी बेटी खुशबू पाटनी सैन्य अधिकारी रह चुकी हैं. ऐसे में वे किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और उनका परिवार अपने विचारों पर अडिग है. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब सिविल लाइंस जैसे सुरक्षित इलाके में, जहां पुलिस लाइन पास है और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, वहां फायरिंग हो सकती है, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है? पुलिस अधिकारी जल्द ही पूरे मामले के खुलासे का दावा कर रहे हैं। अब देखना यह है कि हमलावरों तक पुलिस कब तक पहुंचती है और असली साजिशकर्ता कौन है?

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bareilly,Uttar Pradesh

First Published :

September 13, 2025, 16:53 IST

Read Full Article at Source