दिसंबर में आवेदन, फरवरी में परीक्षा, रीट की तैयारी कर रहे हैं तो पढ़िए खबर

1 week ago
 रीट परीक्षा पैटर्न समझकर ही उसकी तैयारी शुरू करेंREET 2025 Notification: रीट परीक्षा पैटर्न समझकर ही उसकी तैयारी शुरू करें

रनई दिल्ली (REET 2025 Notification). राजस्थान में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (रीट 2025) के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी. रीट 2025 नोटिफिकेशन 25 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा. रीट परीक्षा का शुल्करीट-2022 के समान ही रहेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. रीट 2025 परीक्षा देने के इच्छुक युवा 1 दिसंबर 2024 से rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे.

राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य में लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से रीट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं (REET Notification). हमारी सरकार ने भी अध्यापक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन करने का वादा किया था. इस संबंध में 25 नवंबर से पहले नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. 1 दिसंबर से पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और अगले साल फरवरी में परीक्षा होगी. इस बार भी रीट परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ही किया जाएगा.

REET 2025 Exam Date: कब और कैसे होगी रीट परीक्षा 2025?
राजस्थान रीट परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी. इसकी तैयारी कर रहे युवाओं को रीट परीक्षा पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए (REET Exam Pattern). रीट 2025 के हर पेपर में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों को हल करने के लिए 150 मिनट यानी 2.30 घंटे का समय दिया जाता है. रीट परीक्षा में हर सही जवाब पर 1 अंक मिलता है. इसमें गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.

यह भी पढ़ें- समोसे ने बदली जिंदगी, 7500 लोगों को लिया गोद, नौकरी के लिए छोड़ा विदेश

How to apply for REET Exam 2025: रीट 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
रीट 2025 (REET Exam) देने के इच्छुक अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 1 दिसंबर 2024 से नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकेंगे.

1- रीट 2025 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर रीट 2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- रीट 2025 आवेदन लिंक एक्टिव हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

4- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.

5- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.

6- फॉर्म जमा करने के बाद रीट 2025 एप्लिकेशन की कॉपी संभाल कर रख लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सबसे अमीर IAS, सैलरी में लेते थे 1 रुपया, पत्नी पायलट, करोड़ों मे नेटवर्थ

Tags: Rajasthan Education, Rajasthan news, REET exam, Teacher Eligibility Test

FIRST PUBLISHED :

November 10, 2024, 09:00 IST

Read Full Article at Source