बेंगलुरु: बाहर के राज्यों या नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से काम की तलाश में आने वाले लोगों को काम देने से पहले सावधान रहें. हाल ही में बेंगलुरु में एक घटना सामने आई है, जिसमें एक सुनार ने नेपाल से आए व्यक्ति को काम और रहने के लिए घर दिया, लेकिन उसी ने सुनार के घर में ही चोरी कर दी. यह घटना बेंगलुरु के कारोबारी सुरेंद्र कुमार जैन के साथ घटी है. सुरेंद्र एक बड़े सुनार हैं और अरिहंत ज्वेलरी के मालिक हैं.
अरिहंत ज्वेलरी के मालिक के घर में बड़ी चोरी
सुरेंद्र की दुकान में कुल छह लोग काम करते हैं, जिनमें से एक नामराज नेपाल का रहने वाला था. आरोप है कि नामराज ने ही अपने मालिक के घर में इस चोरी को अंजाम दिया. सुरेंद्र कुमार जैन ने उसे काम और रहने के लिए घर दोनों ही दिया था, लेकिन इसी कर्मचारी ने उनके विश्वास को तोड़ते हुए इस घटना को अंजाम दिया.
रहने के लिए दिया था सुरक्षा कक्ष
सुरेंद्र जैन ने नामराज को अपनी दुकान पर काम देने के साथ ही अपने घर में सुरक्षा कक्ष में रहने की सुविधा भी दी थी. नामराज इसी दौरान घर के छोटे-मोटे काम भी करता था, जिससे उसे वह जगह भी पता चल गई जहां मालिक पैसे और गहने रखते थे. इस विश्वास के चलते ही उसे परिवार का सदस्य मानते हुए घर में भी रखा गया, लेकिन उसने इस विश्वास का गलत फायदा उठाया.
15 करोड़ की नकदी और गहनों की चोरी, आरोपी फरार
1 नवंबर को सुरेंद्र जैन अपने परिवार के साथ गुजरात गए थे. इस मौके का फायदा उठाकर नामराज ने घर से 15 करोड़ की नकदी और गहनों की चोरी की और फरार हो गया. ये घटना 7 नवंबर को तब सामने आई, जब सुरेंद्र जैन वापस लौटे और घर की स्थिति देखी. नामराज ने इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देकर वहां से भागने में कामयाबी हासिल की, जिससे परिवार स्तब्ध रह गया.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत, आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद, कारोबारी सुरेंद्र कुमार जैन ने विजयनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूरे शहर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
Tags: Bengal news, Crime News, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 9, 2024, 11:44 IST