Death Sentence to Amir Tataloo : पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के लिए ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी, जिस पर अभियोजक द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद मौत की सजा में बदल दिया गया है. पॉप सिंगर आमिर तातालू अभी ईरान में ही हिरासत में हैं. जिन्हें करीब डेढ़ साल पहले प्रत्यर्पित कराके लाया गया था.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की तरह हज में भी लगी थी भीषण आग, 217 की मौत, फिर सऊदी ने किया ऐसा इंतजाम, जानकर रह जाएंगे दंग
सच साबित हुए आरोप
आमिर तातालू को सजा सुनाते हुए ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ''आरोपी आमिर तातालू के नाम से मशहूर अमीर हुसैन मघसूदलू को पहले 5 साल की सजा सुनाई गई थी. अभियोजक की आपत्ति के बाद इस मामले को फिर से खोला गया. जब जांच की गई तो सरकार की ओर से कही गई बात को सही पाया गया और पॉप सिंगर आमिर तातालू पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का अपराध सही साबित हुआ है इसलिए उसे मौत की सजा सुनाई गई है. हालांकि, यह फैसला आखिरी नहीं है और इसके खिलाफ अभी भी अपील की जा सकती है.''
यह भी पढ़ें: उधर लॉस एंजेलिस में आग, इधर कुंभ में आग! तो क्या सच होंगी 2025 में मंगल के कारण प्रलय की सारी भविष्यवाणी?
कई साल से छिपकर रह रहे थे पॉप सिंगर
ईरान के तेहरान में जन्मे 37 साल के आमिर तातालू का विवादों से पुराना नाता है. लेकिन जब उन पर ईरान में ईशनिंदा का केस चला तो वे डर कर भाग गए और तुर्की के इस्तांबुल में छिपकर रहने लगे. तातालू 2018 से तुर्की में थे, फिर तुर्की की पुलिस ने दिसंबर 2023 में उन्हें पकड़कर ईरान को सौंप दिया. इसके बाद से वह ईरान की हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
सिंगर पर हैं कई आरोप
तातालू को वेश्यावृति को बढ़ावा देने के लिए भी 10 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा उनपर इस्लामी गणराज्य ईरान के खिलाफ दुष्प्रचार करने और अश्लील सामग्री को शेयर करने को भी आरोप लगाया गया था.
बता दें कि रैप, पॉप और आर एंड बी के कंपोजीशन के लिए फेमस टैटू सिंगर आमिर तातालू के ढेरों गाने और एलबम दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं. उन्होंने 2015 में ईरान के परमाणु प्रोग्राम के समर्थन में एक गाना भी बनाया था.
यह भी पढ़ें: ट्रंप खाना खाकर बटोरेंगे 2 हजार करोड़, एक डिनर के लिए बिलिनेयर्स चुकाएंगे 9 करोड़