दूल्हा बैग खोल-खोलकर दिखाता रहा...लड़की वाले नहीं माने, गेट से लौटा दी बारात

1 month ago

Agency:News18 Haryana

Last Updated:February 25, 2025, 15:43 IST

Marriage Drama: पानीपत में दुल्हन पक्ष ने दूल्हे द्वारा लाया गया लहंगा और आर्टिफिशियल ज्वेलरी पसंद न आने पर बारात लौटा दी. विवाद बढ़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया.

दूल्हा बैग खोल-खोलकर दिखाता रहा...दुल्हन को पसंद नहीं आया लहंगा, शादी से इंकार

पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में हुआ.

हाइलाइट्स

दुल्हन को लहंगा और ज्वेलरी पसंद न आने पर बारात लौटा दी गई.विवाद बढ़ने पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया.घटना पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी में हुई.

पानीपत. आपने अक्सर दूल्हे की दहेज की डिमांड पर बिना शादी बारात लौटाने की घटनाएं सुनने में आती हैं, लेकिन पानीपत में दुल्हन पक्ष की डिमांड पूरी न होने पर बारात बैरंग लौटा दी गई. अब मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है और पुलिस जांच कर रही है.

दरअसल, दुल्हन पक्ष को दूल्हे पक्ष की ओर से लाया गया सस्ता लहंगा पसंद नहीं आया. साथ ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी लाने से भी दुल्हन का परिवार नाराज हो गया और बारात बैरंग लौटा दी. दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो डायल-112 के जरिए सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. यह घटनाक्रम रविवार रात पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में हुआ था.

दूल्हे के भाई ने कहा, ‘हमने शादी के लिए करीब दो साल का समय मांगा था, लेकिन लड़की वाले बार-बार दबाव बनाते रहे. हमारे से 10 हजार रुपये हॉल बुक कराने के नाम पर लिए और साथ ही लहंगे के लिए कभी 20 हजार तो कभी 30 हजार रुपये मांगे थे. भाई ने कहा कि हमने अभी नया घर बनाया था और किसी तरह ब्याज पर पैसे लेकर हमारे से जो बना, वो हम लेकर आए थे. पहले लड़की की नानी ने कहा कि पांच सोने के जेवर बनवाकर लाओ. साथ ही कहा कि  दिल्ली चांदनी चौक से लहंगा मंगवाओ, जो हम लहंगा लेकर आए, उसे पुराना बताकर फेरे कराने से मना कर दिया. 35 हजार में गाड़ी किराये पर लेकर आए थे.

लड़की की मां ने बताया, ‘मैं मेहनत मजदूरी करती हूं. 25 अक्टूबर 2024 को पंजाब के अमृतसर में छोटी बेटी का रिश्ता तय किया था. दूसरी जगह बड़ी बेटी का रिश्ता किया. बड़ी के बेटी के ससुराल वालों ने दो साल बाद शादी करने की बात कही. मैंने छोटी बेटी की शादी भी बड़ी बेटी की शादी के साथ करने की सोची, लेकिन रिश्ता होते ही लड़के वाले शादी के लिए दबाव बनाने लगे. हमने 23 फरवरी को शादी तय कर दी. पंजाब के अमृतसर से बारात आई और लड़के वाले दुल्हन के लिए पुराना लहंगा और जेवरात भी आर्टिफिशियल लेकर आए. उधर, जयमाला तक भी नहीं लाए थे. हमने कारण पूछा तो कहा कि हमारे यहां जयमाला की परंपरा नहीं है और वे हाथापाई कर तलवार तक निकाल मारपीट पर उतारू हो गए.

यह घटनाक्रम रविवार रात पानीपत के मॉडल टाउन की भाटिया कॉलोनी स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित शादी समारोह में हुआ था.

दुल्हन की मां ने कहा कि हमने कोई पैसा नहीं मांगा है और जब शादी से पहले उन लोगों का ये हाल है तो बाद में बेटी कैसे ठीक रह पाती. गौरतलब है कि इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ और हाथापाई भी देखने को मिली. सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी ने कहा कि डॉयल 112 पर कॉल की गई थी और इसी लिए यहां पर आए हैं और जांच कर रहे हैं.

Location :

Panipat,Panipat,Haryana

First Published :

February 25, 2025, 15:14 IST

homeharyana

दूल्हा बैग खोल-खोलकर दिखाता रहा...दुल्हन को पसंद नहीं आया लहंगा, शादी से इंकार

Read Full Article at Source