Last Updated:March 07, 2025, 06:25 IST
Sonipat Car Accident: सोनीपत के गोहाना में राष्ट्रीय राजमार्ग-709 पर गाड़ी पलटने से रवि मान की मौत हो गई और उनके नवविवाहित भाई अंकित व भाभी घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sonipat Accident: शादी के बाद यमुनानगर से पगफेरे की रस्म निभाकर वापस लौट रहे थे.
हाइलाइट्स
रवि मान की कार दुर्घटना में मौत हुई.दूल्हा अंकित और दुल्हन घायल हुए.पुलिस हादसे की जांच कर रही है.सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग -709 पर गांव चिड़ाना के पास चालक को नींद की झपकी आने पर सफारी गाड़ी पलट गई. हादसे में गोहाना के आदर्श नगर निवासी युवक की मौत हो गई और नवविवाहित भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी नवविवाहित भाभी को भी चोटें आईं. वह शादी के बाद यमुनानगर से पगफेरे की रस्म निभाकर वापस लौट रहे थे. गोहाना सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार गोहाना के आदर्श नगर निवासी सुरेंद्र मान के बड़े बेटे अंकित का विवाह 3 मार्च को यमुनानगर निवासी युवती के साथ हुआ था. अंकित अपने छोटे भाई रवि मान के साथ बुधवार को अपनी पत्नी के मायके में पगफेरे की रस्म निभाने के लिए गए थे. तीनों सफारी गाड़ी से गोहाना वापस लौट रहे थे. रात करीब 11 बजे वे रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव चिड़ाना के पास पहुंचे तो गाड़ी चला रहे रवि मान को अचानक नींद की झपकी आ गई. गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. गोहाना के आदर्श नगर निवासी अरुण कुमार पानीपत से गोहाना आ रहे थे. अचानक उनकी नजर पलटी हुई गाड़ी पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने पड़ोस के लोगों को फोन कर बताया कि रवि और अंकित हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. दुल्हन को हल्की चोट आई थी. दोनों भाइयों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने रवि को मृत घोषित कर दिया.
हादसे की कर रहे जांचःपुलिस
SHO महिपाल ने बताय कि सूचना मिली थी कि पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव चिड़ाना के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. गाड़ी के सवार रवि की मौत हो चुकी है और उनके नवविवाहित भाई अंकित और उनकी पत्नी घायल हुए हैं. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.
Location :
Gohana,Sonipat,Haryana
First Published :
March 07, 2025, 06:25 IST