देश का इकलौता रेलवे स्‍टेशन, जहां छूटा सामान मालिक को ढूंढ़कर दिया है वापस

3 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 16:03 IST

सामान्‍य तौर पा ट्रेनों या रेलवे स्‍टेशनों में छूटा सामान वापस मिलने की संभावना कम रहती है. लेकिन देश के एक रेलवे स्‍टेशन में इससे उल्‍टा होता है. सामान मिलने की पूरी उम्‍मीद रहती है. सामान के मालिक को ढूंढ़ ...और पढ़ें

देश का इकलौता रेलवे स्‍टेशन, जहां छूटा सामान मालिक को ढूंढ़कर दिया है वापस

सामान को अपने खर्चे से कोरियर भी करते हैं स्‍टेशन प्रबंधक.

हाइलाइट्स

1600 से अधिक सामान किया गया है वापस40 के करीब विदेशी भी इस लिस्‍ट में हैं शामिलस्‍टेशन प्रबंधन के निजी प्रयासों से संभव

नई दिल्‍ली. आमतौर पर ट्रेन या रेलवे स्‍टेशनों पर छूटा सामान वापस मिलना मुकिश्‍ल होता है और किस्‍मत से अगर मिल गया तो कीमती सामान गायब होता है. देश का एक रेलवे स्‍टेशन ऐसा भी है, जहां पर खोया सामान वापस मिलने की पूरी संभावना रहती है. उसकी कीमत चाहे लाखों में क्‍यों न हो. इतना ही नहीं सामान वापस करने का कीर्तिमान भी इस स्‍टेशन ने स्‍थापित कर लिया है.

भारतीय रेल के अधिकारी राकेश शर्मा जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रबन्धक के पद पर हैं. जो रेल यात्रियो का सामान ट्रेन या स्‍टेशन में को पीएनआर की मदद से या सोशल मीडिया की सहायता से उनको मालिक तक पहुंचाते हैं. यह एक विश्व में एक अनोखा रिकॉर्ड है, जिसके तहत 1601 यात्रियों का सामान लौटा चुके हैं, जिनमे 40 विदेशी नागरिक है. जिसमे यूएसए, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मन, इटली, साउथ कोरिया, अर्जेंटाइना, केन्या, नेपाल, युक्रेन, नाइज़ीरिया, इन्डोनेशिया, इंडो तिब्बत प्रमुख रूप शामिल हैं. लौटाए गए सामान में लैपटाप, मोबाइल, ट्रॉली बैग्स, टैबलेट, ज्‍वैलरी, कैश तथा अन्य कीमती सामान जिनकी कीमत लगभग 4 करोड़ से ज्यादा है.

टैब छूट गया मालिक को पता नहीं

28 मार्च को ट्रेन नंबर 12441 बिलासपुर राजधानी के A-3 कोच में एक टैबलेट मिला यात्री संजय गोपलानी को ढूंढ़ कर लौटाया गया. संजय गोपलानी गोंदिया के रहने वाले हैं. अपने परिवार के साथ नई दिल्ली आए थे, जब उनसे सम्पर्क किया तो वह हैरान रह गए क्योंकि उनको पता ही नहीं था उनका टैबलेट ट्रेन में ही छूट गया था. टैबलेट मिलने संजय गोपलानी सोशल मीडिया पर लिखते है “ दिल्ली के समर्पित रेलवे कर्मचारियों को, राकेश शर्मा सर, नई दिल्ली स्टेशन मैनेजर, सुरक्षित और सुचारु यात्रा सुरक्षित करने के लिए आपके अथक प्रयासों और अटूट समर्पण के लिए धन्यवाद! सर, आपकी प्रतिबंद्ता सरहनीय है! धन्यवाद”

दक्षिण कोरिया की महिला बैग वापस किया

हाल ही में विदेशी नागरिक दक्षिण कोरिया की रहने वाली जोंग संग यून, सहारनपुर से नई दिल्ली की यात्रा अपनी टीम के साथ कर रही थी, जो अपना ट्रॉली बैग देहारादून शताब्दी में ही भूल गई थीं. उनसे सम्पर्क करके उनको लौटाया तो उन्होंने कहा कि विश्व में कही भी ऐसा नहीं देखा की यात्री को पीएनआर नंबर से ढूंढ़ कर उसका सामान वापस किया जाए.

दूसरे स्‍टेशन से भी मंगवा कर दिया जाता है सामान

हाल ही में कैलिफोर्निया की रहने वाली पट्रिसिआ एन्‍न जो अपना ट्रॉली बैग सियालदह राजधानी में ही भूल गयी थी, जब उनको ट्रॉली बैग छूटने का अहसास हुआ, ट्रेन दिल्‍ली से वापस सियालदह के लिए जा चुकी थी. कानपुर में ट्रेन से बैग उतारा गया, फिर वापस मंगवा कर दिया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 29, 2025, 16:03 IST

देश का इकलौता रेलवे स्‍टेशन, जहां छूटा सामान मालिक को ढूंढ़कर दिया है वापस

Read Full Article at Source