Last Updated:March 24, 2025, 16:37 IST
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज के घर से बड़ी संख्या में मिले जले हुए नोटों के मामले में चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के कदम की सराहना की है.

जगदीप धनखड़ ने CJI संजीव खन्ना के कदम की तारीफ की है. (Image:X)
नई दिल्ली. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट के एक जज के घर से मिले बड़ी संख्या में जले हुए नोटों के मामले पर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सही दिशा में कदम बढ़ाया है. चीफ जस्टिस ने सभी सबूतों को सार्वजनिक किया है. इस मामले पर जल्द ही ही फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में आगे के कदम पर चर्चा और फैसला होगा. राज्यसभा के सभापति ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार चीफ जस्टिस ने सभी सामग्री पब्लिक डोमेन में रखी.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ऐसी समस्याओं को खत्म करना जरूरी है ताकि वे फिर से न हों. राज्यसभा अध्यक्ष ने न्यायपालिका की आंतरिक प्रतिक्रिया को ‘सही दिशा में कदम’ बताया. धनखड़ ने कहा कि मैं सदन के नेता नड्डा और विपक्ष के नेता खड़गे का आभारी हूं. हमने न्यायपालिका के बारे में उठ रहे मुद्दे पर सार्थक चर्चा की. आजादी के बाद यह पहली बार है कि एक मुख्य न्यायाधीश ने पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से अपने पास उपलब्ध सभी सामग्री को पब्लिक डोमेन में रखा और इसे बिना किसी चीज को अदालत के पास रखे साझा किया.
राज्यसभा के सभापति जगदीप जनखड़ ने कहा कि यह सही दिशा में एक कदम है. भारत के चीफ जस्टिस ने एक समिति का गठन और उनकी सतर्कता भी विचारणीय है. न्यायपालिका और विधायिका जैसी संस्थाएं तब सबसे अच्छा काम करती हैं जब उनकी आंतरिक प्रणाली प्रभावी, तेज और सार्वजनिक विश्वास को बनाए रखने वाली होती है. चूंकि यह पहली बार है कि न्यायपालिका के प्रमुख, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने बहुत प्रभावशाली और पारदर्शी तरीके से कार्रवाई शुरू की है. इसलिए समिति के नतीजे का इंतजार करना उचित होगा क्योंकि इससे हमें विचार के लिए पूरी सामग्री हासिल होगी.
दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग्स का दौर! PM-HM से मिले कई बड़े मंत्री, आखिर माजरा क्या है?
राज्यसभा के सभापति ने कहा कि कांग्रेस के नेता खड़गे से एक बहुत ही विचारशील सुझाव आया कि संसदीय प्रथा के अनुरूप, इस मुद्दे पर फ्लोर नेताओं के साथ चर्चा की जानी चाहिए. इस सुझाव को सही माना गया है. हम तीनों की पूरी मंजूरी के साथ, एक बैठक तय की जाएगी जहां मैं राज्य परिषद में फ्लोर नेताओं को इस पर फैसले लेने के लिए आमंत्रित करूंगा. इसके साथ ही भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की जांच के नतीजे को पब्लिक डोमेन में उपलब्ध कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 16:37 IST