धौलपुर में बुजुर्ग वकील पर की भरे बाजार में चलाई गोली, फिर फेंका खौलता हुआ तेल

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 15:23 IST

Dholpur News : धौलपुर के बाड़ी कस्बे में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने बुजुर्ग वकील पर भरे बाजार में फायरिंग कर दी. उसके बाद उन्होंने वकील पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया. इसस वकील बुरी तरह जख्मी हो गया. वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

धौलपुर में बुजुर्ग वकील पर की भरे बाजार में चलाई गोली, फिर फेंका खौलता हुआ तेलपीड़ित वकील पर इसी साल जनवरी माह में भी हमला किया गया था.

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. धौलपुर के बाड़ी कस्बे में आज एक बुजुर्ग वकील पर कातिलाना हमला कर दिया गया. आरोपियों ने पहले वकील पर फायरिंग की. बाद में उन पर खौलता हुआ गर्म तेल फेंक दिया. हमलावारों का इससे भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उस पर सरियों से हमला बोल दिया. इससे वकील बुरी तरह से जख्मी हो गया. वकील पर पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. घायल वकील को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले की इस वारदात के बाद वकील समुदाय में आक्रोश फैल गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

बाड़ी पुलिस के अनुसार कातिलाना हमले के शिकार हुए वकील का नाम रामनिवास मित्तल है. वे सोमवार को सुबह कोर्ट जा रहे थे. उसी दौरान शहर के व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में उन पर यह हमला किया गया. आरोपियों ने पहले मित्तल पर फायरिंग की. फिर उन पर खौलता हुआ तेल डाल दिया. इससे वे बुरी तरह से झुलस गए. इसके बाद हमलावर सरिये से लेकर उन पर टूट पड़े. बाद में वकील को मित्तल को मरणासन्न हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए.

मित्तल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है
हमले की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इसके फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर बाड़ी की कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. उसने घायल मित्तल को तत्काल राजकीय चिकित्सालय बाड़ी में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार मित्तल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

बीते 16 जनवरी को भी वकील पर हमला हुआ था
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसी साल 16 जनवरी को भी वकील मित्तल पर जानलेवा हमला हो चुका है. मित्तल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि चार दिन पहले ही बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद उन्होंने आज सुबह वारदात को अंजाम दे दिया. घटना के बाद स्थानीय अधिवक्ताओं में भारी रोष है. उन्होंने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित वकील के पर्चा बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan

First Published :

October 06, 2025, 15:23 IST

homerajasthan

धौलपुर में बुजुर्ग वकील पर की भरे बाजार में चलाई गोली, फिर फेंका खौलता हुआ तेल

Read Full Article at Source