न केवल स्पाइस जेट... इन 10 हवाई हादसों ने उड़ाया होश, यकीन करना होगा मुश्किल!

2 hours ago

Last Updated:September 13, 2025, 14:18 IST

Unbelievable Incidents of Plane wheel breaking: कांडला एयरपोर्ट पर 12 जून को स्‍पाइस जेट एयरलाइंस के प्‍लेन का पहिया टेकऑफ के दौरान टूट कर अगल हो गया. यह पहला ऐसा मामला नहीं है, जब इस तरह की घटना सामने आई हो. आइए जानें, इस तरह की घटनाएं कब और कहां हुईं.

न केवल स्पाइस जेट... इन 10 हवाई हादसों ने उड़ाया होश, यकीन करना होगा मुश्किल!

Unbelievable Incidents of Plane wheel breaking: एयर ट्रैवल को दुनिया का सबसे सुरक्षित ट्रांसपोर्ट माना जाता है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे कांड हो जाते हैं कि दिल दहल जाता है. हाल ही में स्पाइस जेट की फ्लाइट का पहिया टेकऑफ के दौरान टूट कर अलग हो गया, लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है. ऐसे कई इंसिडेंट्स हुए हैं, जहां प्लेन के पहिए उड़ते-उड़ते अलग हो गए, फिर भी क्रू ने साहस दिखाकर यात्रियों को सुरक्षित उतारा. आइए, आपको बताते हैं 10 चौंकाने वाले कांड की कहानी, जिन्‍हें सुनने के बाद आप भी कहेंगे कि ये तो हद हो गई.

1. स्पाइस जेट का कांडला-मुंबई ड्रामा (12 सितंबर 2025)
स्पाइस जेट की बॉम्बार्डियर Q400 प्‍लेन गुजरात के कांडला से मुंबई जा रही थी. टेकऑफ के वक्त एक पैसेंजर ने वीडियो बनाया, जिसमें साफ दिखा कि प्लेन का बाहरी पहिया हवा में ही अलग हो गया. डर का माहौल बन गया, लेकिन क्रू ने कूल माइंड रखा और फ्लाइट मुंबई में सेफली लैंड कर गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. डीजीसीए अब इसकी जांच कर रहा है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ?

2. अमेरिकन एयरलाइंस के प्‍लेन का फटा टायर, लगी आग (26 जुलाई 2025)
डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ के दौरान अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 3023 का बायां मेन व्हील अचानक फट गया और आग लग गई. पैसेंजर्स में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पायलट ने प्लेन को रनवे पर रोक लिया. इमरजेंसी इवैक्यूएशन हुआ और सौभाग्य से किसी भी पैसेंजर और क्रू को गंभीर चोट नहीं आई. इस घटना को लेकर मेंटेनेंस में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है.

3. यूनाइटेड एयरलाइंस का LAX मिसहैप (8 जुलाई 2024)
लॉस एंजिल्स से डेनवर जा रही यूनाइटेड एयरलाइंस की बोइंग 757-200 का मेन लैंडिंग गियर व्हील टेकऑफ के बाद गायब हो गया. जांच के दौरान, यह पहिया लॉस एंजिल्स में ही मिला और फ्लाइट डेनवर में सेफ लैंड कर गई. 2024 में यूनाइटेड का ये दूसरा ऐसा कांड था, जिसके बाद एफएए ने सख्त जांच शुरू की.

4. नाइजीरिया का वैल्यूजेट शॉक (24 जुलाई 2024)
नाइजीरिया में वैल्यूजेट की ATR 72-600 फ्लाइट का टेकऑफ के दौरान एक पहिया अलग हो गया. ये इंसिडेंट इतना रेयर था कि लोग हैरान रह गए. फिर भी, क्रू ने प्लेन को सेफली लैंड कराया. कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इसने रीजनल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस पर सवाल उठाए गए थे.

5. सैन फ्रांसिस्को का बोइंग 777 टायर ड्रामा (7 मार्च 2024)
यूनाइटेड एयरलाइंस की बोइंग 777-200 सैन फ्रांसिस्को से ओसाका जा रही थी, जब टेकऑफ के बाद इसका एक टायर नीचे गिर गया. टायर ने नीचे खड़ी गाड़ियों को डैमेज किया. फ्लाइट को लॉस एंजिल्स डायवर्ट किया गया, जहां ये सेफली लैंड हुई. मेंटेनेंस लैप्स को इसका कारण माना गया.

6. डेल्टा के प्‍लेन का टूटा नोज व्हील (20 जनवरी 2024)
एटलांटा से बोगोटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की बोइंग 757 का नोज व्हील टैक्सी करते वक्त अलग हो गया और रनवे पर लुढ़कने लगा. फ्लाइट कैंसिल कर दी गई, और पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट्स में शिफ्ट किया गया. मैकेनिकल फेल्योर को इसका जिम्मेदार ठहराया गया.

7. एटलस एयर का ड्रीमलिफ्टर हुआ अलग (12 अक्टूबर 2022)
इटली के तारान्तो से चार्ल्सटन जा रही बोइंग की कार्गो फ्लाइट ड्रीमलिफ्टर का मेन लैंडिंग गियर व्हील टेकऑफ के वक्त उछलकर अलग हो गया. फिर भी, प्लेन चार्ल्सटन में सेफली लैंड कर गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. जंच में मेंटेनेंस चेक्स पर सवाल उठाए गए थे.

8. लैटम एयरलाइंस का कोलंबिया कांड (29 मार्च 2022)
कोलंबिया के मेडेलिन में लैटम एयरलाइंस की एयरबस A320-214 का नोज गियर टायर टेकऑफ के दौरान फेल हो गया. क्रू ने फौरन एयरपोर्ट वापस लौटकर सेफ लैंडिंग की. टायर इश्यू को इसका कारण बताया गया.

9. यूनाइटेड का 1995 का पुराना कांड (7 अप्रैल 1995)
यूनाइटेड एयरलाइंस की बोइंग 737-222 का लेफ्ट आउटबोर्ड मेन व्हील टेकऑफ के दौरान अलग हो गया. फिर भी, फ्लाइट ने अपनी मंजिल तक उड़ान भरी और सेफ लैंडिंग की. इसे सीरियस इंसिडेंट माना गया.

10. साउथवेस्ट का टेक्सास ट्विस्ट (18 अगस्त 1995)
टेक्सास के लुबॉक से उड़ान भरने वाले साउथवेस्ट के बोइंग 737-3H4 का एक व्हील असेंबली टेकऑफ के वक्त एक्सल से अलग हो गया. क्रू ने फ्लाइट जारी रखी और सेफली लैंड कर लिया. मेंटेनेंस एरर की जांच हुई.

क्या है इन हादसों का सबक?
इन सभी इंसिडेंट्स में एक बात कॉमन यह थी कि प्लेन के पहिए टेकऑफ के दौरान अलग हुए, लेकिन क्रू की सूझबूझ और ट्रेनिंग की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिर भी ये घटनाएं एयरलाइंस और रेगुलेटर्स के लिए वेक-अप कॉल थीं. जांच के बाद मेंटेनेंस चेक्स को और अधिक सख्त करने के लिए कहा गया, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 13, 2025, 14:18 IST

homenation

न केवल स्पाइस जेट... इन 10 हवाई हादसों ने उड़ाया होश, यकीन करना होगा मुश्किल!

Read Full Article at Source