Last Updated:March 24, 2025, 08:43 IST
New Delhi Railway Station News- नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 12-13 में रविवार की रात अचानक भीड़ बढ़ने लगी. लेकिन रेलवे ने सतर्कता दिखाते हुए हालात को तुरंत काबू में किया और कुछ ही देर में सबकुछ सामान्...और पढ़ें

रेलवे वीकेंड के लिए बनाएगा खास प्लान.
हाइलाइट्स
प्लेटफार्म नंबर 12 व 13 से जाने वाली ट्रेनें लेट थींइस वजह से भीड़ बढ़ने लगीमामले की गंभीरता को देखते हुए जीएम भी पहुंचे रात मेंनई दिल्ली. नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 12-13 में रविवार की रात अचानक भीड़ बढ़ने लगी. एफओबी और सीढि़यों के ऊपर जगह खत्म हो रही थी. समय भी करीब 15 फरवरी वाला था, जब प्लेटफार्म पर भगदड़ मची थी और 18 लोगों की मौत हो गयी थी. यह देखकर यात्रियों में थोड़ा सा डर का माहौल बनने लगा. लेकिन रेलवे ने सतर्कता दिखाते हुए हालात को तुरंत काबू में किया और कुछ ही देर में सबकुछ सामान्य हो गया. आखिर प्लेटफार्म पर क्यों में दोबारा भगदड़ जैसे हालात क्यों बने और रेलवे ने कैसे हालात को काबू में किया, आइए जानें पांच प्वाइंट में-
1- रात में नई दिल्ली स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनें लेट हो गयीं. दिल्ली पुलिस के अनुसार इनमें प्रमुख रूप से शिवगंगा एक्प्रेस, स्वतंत्रता सेनानी, जम्मू राजधानी, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस शामिल रही.
2- स्वतंत्रता सेनानी प्लेटफार्म नंबर 13 से चलती है, शिवगंगा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 12, जम्मू राजधानी प्लेटफार्म नंबर 12 से देरी, लखनऊ मेल प्लेटफार्म नंबर 12 से देरी से, मगध एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 से चलती है. इन सभी ट्रेनों का का चलने का समय रात 8 बजे से लेकर 10 बजे के बीच का है और सभी आसपास के प्लेटफार्मों से चलती हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही थीं.
3- ट्रेनें लेट होने से भीड़ प्लेटफार्म और एफओबी पर जुटने लगी. भीड़ बढ़ते देख यात्री परेशान होने लगे. और 15 फरवरी वाले हालात बनने लगे. कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया.
4- सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने सतर्कता बरती और आरपीएफ और रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने तत्काल मोर्चा संभाला. हालात को नियंत्रण में किया. इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुुए उत्तर रेलवे के जीएम भी स्टेशन पर पहुंच गए थे.
5- सीसीटीवी की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही. अधिकारी सीसीटीसी की मदद से भीड़ को देख रहे थे और उसी के अनुसार आरपीएफ और कर्मियों को प्लेटफार्म और एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया में भेजा रहे थे. इस तरह कुछ ही देर में हालात काबू में आ गए और कोई हादसा नहीं हुआ. इस संबंध में उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमाशु शेखर के अनुसार वीकेंड में भीड़ अधिक होती है. इस वजह से स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अधिक थी लेकिन भगदड़ जैसे हालात से उन्होंने इंकार किया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 24, 2025, 08:43 IST