Japan Empror Naruhito: जापान के सम्राट नारुहितो ने रविवार 23 फरवरी 2025 को अपना 65वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने टोक्यो स्थित शाही महल में पत्रकारों से बातचीत की. 65 साल के नारुहितो ने इस मौके पर द्वितीय विश्व युद्ध को लेकर बातचीत की. इस युद्ध में जापान ने भयंकर त्रासदी देखी थी.
द्वितीय विश्व युद्ध को किया याद
जापान के सम्राट नारुहितो ने रविवार को अपने 65वें जन्मदिन के मौके पर द्वितीय विश्व युद्ध ( World War 2) की त्रासदी की जानकारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने के महत्व पर जोर दिया.उन्होंने इतिहास की समझ और शांति के संकल्प को बढ़ावा देने के प्रयासों में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई.
नई पीढ़ी को हो विश्व युद्ध की जानकारी
नारुहितो ने कहा,' आज जब युद्ध की स्मृतियां धुंधली हो रही हैं, यह महत्वपूर्ण है कि उन भयावह अनुभवों और इतिहास को नई पीढ़ियों तक पहुंचाया जाए.' उन्होंने कहा कि युद्ध और उसके बाद के संघर्षों को झेलने वाले लोग अब वृद्ध हो चुके हैं और युवा पीढ़ी के लिए उनके प्रत्यक्ष अनुभवों को सुनना कठिन हो गया है.
हिरोशिमा-नागासाकी का करेंगे दौरा
नारुहितों ने उम्मीद जताई कि परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए दशकों से काम कर रहे उनके संगठन 'निहोन हिदानक्यो' को मिला नोबेल शांति पुरस्कार नयी पीढ़ी में जागरूकता बढ़ाएगा. इस वर्ष सम्राट नारुहितो और महारानी मासाको हिरोशिमा और नागासाकी का दौरा कर सकते है. यहां वे अमेरिकी परमाणु हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे. सम्राट नारुहितो ओकिनावा भी जाएंगे. बता दें कि ओकिनावा युद्ध के सबसे भीषण संघर्षों में से एक का साक्षी रहा है. ( इनपुट- भाषा)