नड्डा, खड़गे को चुनाव आयोग ने किस बात पर भेजा नोटिस? 3 दिन में मांगा जवाब

5 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

जेपी नड्डा, मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग ने किस बात पर भेजा नोटिस? 3 दिन में मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सोमवार दोपहर 1 बजे तक जवाब मांगा है. (फाइल फोटो)चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सोमवार दोपहर 1 बजे तक जवाब मांगा है. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां जोरों पर है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच खूब जुबानी जंग जारी है. दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है. इसके बाद निर्वाचन आयोग (ECI) ने शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अलग-अलग पत्र भेजकर एक-दूसरे की शिकायत पर उनका जवाब मांगा है.

चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों को उनके खिलाफ शिकायतों की कॉपी भी दी है और उनसे सोमवार दोपहर 1 बजे तक उनका जवाब मांगा.

चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 22 मई, 2024 को जारी की गई एक एडवाइजरी की याद दिलाई. इसमें उनसे कहा गया था कि वे अपने प्रचारकों और नेताओं पर नजर रखें ताकि चुनाव प्रचार के दौरान सार्वजनिक मर्यादा का उल्लंघन न हो और आदर्श आचार संहिता (MCC) का पूरी तरह से पालन हो.

Tags: Congress, Jp nadda, Mallikarjun kharge

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 17:34 IST

Read Full Article at Source