'नन शुड बी हेल्ड...', वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर रिटायर जज ने दी जान

3 weeks ago

Last Updated:January 11, 2025, 12:44 IST

Kurukshetra Crime News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में वंदे भारत ट्रेन के ट्रेक पर रिटायर जज की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद अपनी जान दी है. दो दिन से रविंद्र लापता थे.

'नन शुड बी हेल्ड...', वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर रिटायर जज ने दी जान

हरियाणा के रिटायर जज ने अपनी जान दी.

कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रिटायर जज रविंद्र  कुमार ने जान दे दी. दिल्ली- अमृतसर रेलवे ट्रैक पर यह घटना पेश आई. शनिवार को शाहाबाद मारकंडा में वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर रिटायर जज ने अपनी ईल लीला खत्म कर दी. सेवानिवृत्त जज रविंद्र  पंचकूला के रहने वाले थे. उनके पर्स से नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. हालांकि, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

रेलवे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर कमल राणा ने बताया कि सेवानिवृत्त जज की तलाशी लेने पर पर्स से एक नोट बरामद हुआ, जिसमें इंग्लिश में 3 लाइन में लिखा था कि नन शुड बी हेल्ड…लाइबल फॉर माय डेथ. आईएम टैकिंग दिस स्टेप माय औन. यानी मैं अपनी मर्जी से जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं. नोट के नीचे उन्होंने अपना पता लिखा था. ऐसे में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त रविंद्र कुमार कश्यप निवासी पंचकूला के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस ने परिवार से संपर्क किया था और परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.

राजकीय रेलवे पुलिस  के सब इंस्पेक्टर कमल राणा  ने बताया  कि दिल्ली- अमृतसर रेलवे ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेन के आगे एक शव मिलने की सूचना मिली थी.

तीन दिन पहले ही मनाया था पत्नी का बर्थडे

बताया जा रहा है कि पूर्व जज रविंद्र ने बुधवार रात माता-पिता के अपनी पत्नी का जन्मदिन भी मनाया था. अगले दिन  सुबह रोजाना की तरह घर से टहलने के लिए बजे निकले थे. हालांकि, अगले दिन गुरुवार को वह जब सुबह 10 बजे तक भी घर वापस नहीं आए तो उनकी  तलाश शुरू की.फिलहाल, पूरा मामला संदिग्ध बना हुआ है. क्योंकि पंचकूला से कुरुक्षेत्र के शाहाबाद कैसे रविंद्र पहुंचे, यह पहेली बना हुआ है.

Read Full Article at Source