दौलत पारीक.
टोंक. टोंक के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा की रिहाई के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया गया है. यह ऐलान टोंक के नगर फोर्ट में रविवार को आयोजित हुई महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने किया. नरेश मीणा की रिहाई के लिए सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. प्रहलाद गुंजल ने मंच से आह्वान करते हुए कहा कि नरेश मीणा को रिहा करने समेत ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा देने और केस की न्यायिक जांच की मांग पर सरकार सकारात्मक पहल करें. गुंजल ने 10 दिन बाद राजधानी में घेराव करने की चेतावनी देते हुए कहा कि जयपुर में ईंट से ईंट बजा देंगे.
महासभा में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की पुलिस ने समरावता गांव में लोगों पर अत्याचार किया. मंच पर ही देवली एसडीएम मुकेश मीणा और एएसपी मोटाराम बेनीवाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार से नरेश मीणा को रिहा करने की मांग. इस थप्पड़ कांड से फैले उपद्रव के बाद से नरेश मीणा समेत 42 लोग जेल में बंद हैं.
सरकार ने मुआवजे का आश्वासन दिया पर मिला नहीं
इस मामले में भजनलाल सरकार के मंत्री जवाहर सिंह बेढम और किरोड़ी मीणा ने समरावता आकर मुआवजे का आश्वासन दिया था. लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. नरेश मीणा समेत जेल में बंद सभी लोगों को रिहा करने, केस की न्यायिक जांच, नुकसान का मुआवजा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इस नगरफोर्ट में महापंचायत का आयोजन किया गया था.
महापंचायत में प्रदेशभर से आए लोग
महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल के अलावार करणी सेना के महीपाल सिंह मकराना, केसी घुमरिया, टीकाराम मीणा, मुस्लिम महासभा के मोहसिन रशीद, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा, बाप पार्टी के विधायक और मध्यप्रदेश के दो विधायक मौजूद रहे. बैठक में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से लोग आए थे. महापंचायत को लेकर पुलिस ने भी पुख्ता बंदोबस्त किए थे. सभा स्थल पर आने वाले रास्तों पर जगह जगह बेरिकेडिंग कर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की गई. शांतिपूर्ण सभा होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, Political news
FIRST PUBLISHED :
December 30, 2024, 06:59 IST