नवंबर में मिलेगा पढ़ाई से ब्रेक, मजे से कटेगा महीना, कई दिन बंद रहेंगे स्कूल

6 hours ago

Last Updated:October 31, 2025, 12:18 IST

November School Holidays: साल का 11वां महीना शुरू होने वाला है. अक्टूबर के त्योहारी महीने के बाद नवंबर उतना हैपनिंग नहीं रहता है. लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि नवंबर में छुट्टियां नहीं मिलेंगी. जानिए नवंबर में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे.

नवंबर में मिलेगा पढ़ाई से ब्रेक, मजे से कटेगा महीना, कई दिन बंद रहेंगे स्कूलNovember School Holidays: 14 नवंबर को बाल दिवस भी मनाया जाएगा

नई दिल्ली (November School Holidays). अक्टूबर की दीपावाली और छठ पूजा की लंबी छुट्टियों का खुमार अभी उतरा भी नहीं होगा कि स्कूली छात्रों के लिए नवंबर का महीना एक बार फिर खुशियों की सौगात लेकर आया है. पढ़ाई की भागदौड़ के बीच आराम और मौज-मस्ती का समय मिलना बच्चों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता. त्योहार, वीकेंड और क्षेत्रीय अवकाशों का ऐसा तगड़ा कॉम्बो बन रहा है कि इस महीने भी बच्चों को स्कूल से शानदार ब्रेक मिलने वाला है.

नवंबर 2025 में छात्र-छात्राओं को पूरे 9 दिन की छुट्टियां मिलने की उम्मीद है. इन छुट्टियों में धार्मिक पर्वों के साथ-साथ साप्ताहिक अवकाश (वीकेंड) भी शामिल हैं, जो महीनेभर बच्चों को छोटी-छोटी राहतें देते रहेंगे. यहां यह जानना जरूरी है कि कुछ अवकाश राज्य-विशेष या स्थानीय भी हो सकते हैं. इसलिए अपने स्कूल का ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर जरूर चेक कर लें. यह महीना पढ़ाई और मौज-मस्ती के बीच परफेक्ट बैलेंस बनाने का शानदार मौका दे रहा है.

Schools Closed in November: नवंबर 2025 की छुट्टियों का पूरा कैलेंडर

नवंबर 2025 में बच्चों को मुख्य तौर पर 9 दिन की छुट्टियां मिल सकती हैं. नवंबर 2025 स्कूल हॉलिडे लिस्ट में प्रमुख त्योहार, गुरु पर्व और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं.

दो सबसे बड़ी छुट्टियां: गुरु पर्व की रौनक

नवंबर में 2 सबसे महत्वपूर्ण छुट्टियां सिखों के दो महान गुरुओं से जुड़ी हैं:

5 नवंबर: गुरु नानक देव जयंती सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में यह राष्ट्रीय अवकाश रहता है. इस दिन देशभर के स्कूलों में छुट्टी रहती है. यह दिन नगर कीर्तन, लंगर और धार्मिक आयोजनों की रौनक लेकर आता है.

25 नवंबर: गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह अवकाश विशेष रूप से उत्तरी राज्यों (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश) में रहता है.

तारीखदिनछुट्टी का कारणकहां छुट्टी रहेगी
1 नवंबरशनिवारहरियाणा दिवसक्षेत्रीय (हरियाणा)
2 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
5 नवंबरबुधवारगुरु नानक देव जयंतीराष्ट्रीय/राज्यों में घोषित
8 नवंबरदूसरा शनिवारसाप्ताहिक अवकाशअधिकांश स्कूल
9 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
16 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
23 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में
25 नवंबरमंगलवारगुरु तेग बहादुर शहीदी दिवसस्थानीय (दिल्ली, पंजाब आदि)
30 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाशपूरे देश में

वीकेंड्स का डबल डोज

नवंबर 2025 में बच्चों को पूरे 5 रविवार (2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर) का फायदा मिल रहा है, जो आमतौर पर चार ही होते हैं. इसके अलावा, महीने के दूसरे शनिवार यानी 8 नवंबर 2025 को भी ज्यादातर स्कूल बंद रहेंगे. इन वीकेंड्स पर बच्चों को हर हफ्ते पढ़ाई से जरूरी ब्रेक मिलेगा. इसके अलावा 14 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को बाल दिवस मनाया जाएगा. कई स्कूलों में इस खास अवसर पर छुट्टी रहती है तो कुछ में हाफ डे लगाकर एक्टिविटीज प्लान की जाती हैं.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 31, 2025, 12:18 IST

homecareer

नवंबर में मिलेगा पढ़ाई से ब्रेक, मजे से कटेगा महीना, कई दिन बंद रहेंगे स्कूल

Read Full Article at Source