निकम्मे शौहर को कमाने के लिए कह दी तो हैवान बन गया, बच्चों के सामने ले ली जान

1 week ago

Last Updated:April 12, 2025, 10:56 IST

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक शख्स ने अपनी बीवी को बांस से पीट-पीटकर मार डाला. घटना के वक्त उनके दो मासूम बच्चे भी मौजूद थे.हैरान करने वाली बात है कि घटना के वक्त आसपास के लोग वीडियो बनात...और पढ़ें

निकम्मे शौहर को कमाने के लिए कह दी तो हैवान बन गया, बच्चों के सामने ले ली जान

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बच्चों के सामने पत्नी को बांस से पीट पीटकर हत्या

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में पति ने पत्नी की बांस से मार-मारकर की हत्या.हत्यारे पति ने मासूम बच्चों के सामने उनकी मां को मार डाला.मुजफ्फरपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपी फरार.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक हैवान पति ने क्रूरता की सभी हदें पार दीं. जल्लाद पति अपनी बीवी को तब तक बांस से मारता रहा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई. हैवान पति ने इस घटना को अंजाम अपने दो मासूम बच्चों के सामने दिया. दिल दहला देने वाली यह घटना मोतीपुर थाना इलाके के झींगहा गांव की है. मृतका की पहचान कलीमुल्लाह आलम की 35 वर्षीय पत्नी मेहरुन्निसा के रूप में हुई है. हैरानी की बात तो यह है की हैवन पति कलीमुल्लाह अपनी पत्नी को अपने दो बच्चे के सामने ही बर्बरता से मारता रहा, लेकिन आसपास के लोग बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे.

वायरल वीडियो इतना दर्दनाक है कि जिसे देखकर आपका रूह कांप जाए. हैवान पति ने क्रूरता की सभी हदे पार करते हुए मासूम बच्चों के सामने पत्नी की बांस से पीट पीटकर हत्या कर दी. वह तब तक वार करता रहा जब तक पत्नी की मौत नहीं हो गई. वहीं, इस घटना को लेकर मृतका की मां रहिदा खातून ने बताया कि उनकी बेटी मेहरूनिसा को उनके दामाद कलीमुल्लाह ने मार डाला. वो अक्सर मेरी बेटी को मारता था. मेरी बेटी का इतना ही कुसूर था कि वो उसे कमाने के लिए कहती थी और बीते दिनों वो मायके सरैया चली गई थी. लेकिन ससुराल के लोग शादी की बात कहकर बुलाए थे. उस वक्त भी कहा था कि वो मारता है, नहीं जाएंगे. लेकिन लोगों के कहने पर आ गई, अब उसने पीट पीटकर मार डाला.

बताया जा रहा है क़ि 10 साल पहले जेल में मेहरुन्निसा के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने अपने देवर कलीमुल्लाह से निकाह कर लिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है. बहरहाल, इस मामले में जिस तरह से हैवानियत की गई है वह हिंस प्रवृत्तियों के आम लोगों के जेहन में जड़ जमा लेने जैसा है, क्योंकि जिस तरीके से हैवान ने वार किया और प्रहार पर प्रहार करता रहा वह बिल्कुल ही असामान्य घटना है.

Location :

Muzaffarpur,Bihar

First Published :

April 12, 2025, 10:49 IST

homecrime

निकम्मे शौहर को कमाने के लिए कह दी तो हैवान बन गया, बच्चों के सामने ले ली जान

Read Full Article at Source