Last Updated:March 29, 2025, 16:04 IST
Ranchi News: उपद्रवियों से निबटने के लिए रांची पुलिस के मॉक का असर कितना धरातल पर नजर आएगा ये तो वक्त बताएगा, लेकिन इसका साइडइफेफ्ट मॉक ड्रिल के समय ही नजर आ गया. इस मॉक ड्रिल की वजह से 2 बच्चियों की तबीयत बिगड...और पढ़ें

रांची पुलिस की मॉक ड्रिल से स्कूल में भगदड़, 2 बच्चियां भर्ती.
हाइलाइट्स
रांची पुलिस की मॉक ड्रिल से स्कूल में भगदड़ मची.2 बच्चियों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती.विधायक ने मॉक ड्रिल की टाइमिंग पर सवाल उठाए.रांची. रामनवमी, सरहुल और ईद के दौरान अगर उपद्रव की स्थिति बनती है तो उससे निबटने के लिए रांची पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. पुलिसकर्मियों ने वाटर कैनन और टियर गैस के जरिए कैसे उपद्रव से निबटना है, इसका ड्रिल किया. लेकिन, इस ड्रिल का प्रभाव उपद्रवियों पर होगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा, पर इस ड्रिल की वजह से नवीन आरक्षी राजकीय कृत मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. करीब 7 से 8 बच्चे बच्चियां बेहोश हो गए तो वहीं स्कूल में भगदड़ भी मच गई. इस भगदड़ में 2 बच्चियों की स्थिति अत्यधिक बिगड़ गई जिस कारण उन बच्चियों को रांची के सदर अस्पताल में एडमिट किया गया.
मामले की जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल ज्योत्सना प्रसाद,ने बताया कि पुलिस की मॉक ड्रिल के कारण ही बच्चियों की स्थिति बिगड़ गई.वहीं, इस घटना पर स्कूल की बच्चियों ने बताया कि जब मॉक ड्रिल किया जा रहा था, उसी दौरान आंसू गैस के गोले का गैस स्कूल परिसर में भर गया, जिस कारण सभी बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी. वहीं, दो 7 क्लास की बच्चियों की स्थिति ज्याद बिगड़ गई, जिस कारण उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा.मामले को लेकर रांची के सदर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बच्चियां डरी हुई हैं. हालांकि, स्थिति स्टेबल है और खतरे की कोई बात नहीं है. फिलहाल उन्हें चिकित्सकों की मॉनिटरिंग में रखा गया है.
वहीं, घटना के बाद बच्चियों का हाल जानने रांची विधायक सी पी सिंह भी रांची के सदर अस्पताल भी पहुंचे और बच्चियों का हाल जाना. मामले पर उन्होंने कहा कि ये लापरवाही है. जिस तरह से स्कूल के टाइमिंग के दौरान मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया वो गलत है. वहीं, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर किया जाए तो बेहतर होगा. बहरहाल, इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो ये ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि इस तरह के ड्रिल से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
March 29, 2025, 16:04 IST