नीट पीजी से जुड़ी बड़ी खबर, इसी महीने आएंगे स्कोरकार्ड, आंसर की पर जानिए अपडेट

2 hours ago

Last Updated:August 22, 2025, 12:01 IST

NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा परिणाम 19 अगस्त 2025 को घोषित किया गया था. इस साल पहली बार नीट पीजी उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. इसके लिए NBEMS एक अलग पोर्टल बनाएगा.

नीट पीजी से जुड़ी बड़ी खबर, इसी महीने आएंगे स्कोरकार्ड, आंसर की पर जानिए अपडेटNEET PG 2025: नीट पीजी उत्तर कुंजी से अपने जवाब चेक कर पाएंगे

नई दिल्ली (NEET PG 2025 Answer Key). नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने एक बड़ी घोषणा की है. इस साल पहली बार नीट पीजी 2025 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. अब तक नीट पीजी परीक्षा में आंसर की उपलब्ध नहीं कराई जाती थी. इस साल नीट पीजी परीक्षा प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है. इससे उम्मीदवार अपने आंसर्स चेक कर पाएंगे और मूल्यांकन पर उनका भरोसा भी बढ़ेगा.

NBEMS जल्द ही नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी में है. एनबीईएमएस के नए पोर्टल पर उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट देख सकेंगे. साथ ही उम्मीदवारों को नीट पीजी आंसर की 2025 देखने और आपत्ति दर्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी. इससे न केवल परीक्षा प्रक्रिया ज्यादा ट्रांसपेरेंट होगी, बल्कि उम्मीदवारों को अपने उत्तरों की सही स्थिति जानने का भी मौका मिलेगा. तब तक उम्मीदवार natboard.edu.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. नीट पीजी स्कोरकार्ड 29 अगस्त 2025 को जारी होगा.

NEET PG 2025: क्या है नया बदलाव?

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस पहली बार नीट पीजी परीक्षा की आंसर की जारी करेगा. अब तक ऐसा नहीं होता था. NBEMS इसके लिए एक नया पोर्टल लॉन्च करेगा. इस पर अभ्यर्थी अपनी रिस्पॉन्स शीट देख सकेंगे. इसके साथ ही गलत उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मल्टी-शिफ्ट परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नीट पीजी 2025 की आंसर-की, रॉ स्कोर और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया की डिटेल जारी करने का निर्देश दिया था.

NBEMS Website: एनबीईएमएस के नए पोर्टल की खासियत

एनबीईएमएस का नया पोर्टल कुछ खास सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया जा रहा है. जानिए उसकी खासियत:

यूजर फ्रेंडली इंटरफेस आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने का विकल्प आपत्ति दर्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया समय पर रिजल्ट अपडेट की जानकारी

इससे उम्मीदवारों को क्या फायदा मिलेगा?

एनबीईएमएस के नए पोर्टल से उम्मीदवारों को भी कई फायदे मिलेंगे-

नीट पीजी परीक्षा प्रक्रिया और रिजल्ट में पारदर्शिता बढ़ेगी. सही और गलत उत्तरों की पहचान आसान से की जा सकेगी. आपत्तियों का निवारण होने से रिजल्ट की विश्वसनीयता बढ़ेगी.

रिजल्ट और काउंसलिंग पर असर

आंसर की से निष्पक्ष मूल्यांकन होगा. परिणाम पर उम्मीदवारों का भरोसा बढ़ेगा. काउंसलिंग प्रक्रिया ज्यादा सहज और समय पर पूरी होगी.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 22, 2025, 11:59 IST

homecareer

नीट पीजी से जुड़ी बड़ी खबर, इसी महीने आएंगे स्कोरकार्ड, आंसर की पर जानिए अपडेट

Read Full Article at Source