Last Updated:March 30, 2025, 06:41 IST
Amit Shah Bihar Chunav: अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का प्लान पेश किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत के लिए मेहनत करने की अपील की.

अमित शाह के इस प्लान के तहत नीतीश कुमार की नैया पार कराने की पूरी तैयारी की जा रही है.
हाइलाइट्स
अमित शाह ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का प्लान पेश किया.कार्यकर्ताओं से सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत के लिए मेहनत करने की अपील.पीएम मोदी के विजन पर जोर, बाढ़ मुक्त बिहार बनाने का संकल्प.बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की अहम बैठक में बड़ा संदेश दिया, जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की नैया पार लगाने का पूरा प्लान पेश किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने साफ कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में केवल बीजेपी की नहीं, बल्कि पूरे एनडीए की जीत सुनिश्चित करनी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बीजेपी का हर नेता और कार्यकर्ता सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को अपना उम्मीदवार मानकर उनकी जीत के लिए दिन-रात मेहनत करें.
अमित शाह ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर भी खास जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में बाढ़ मुक्त बिहार बनाना पीएम मोदी का संकल्प है और इसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं. शाह ने दावा किया कि 5 साल बाद कोई भी यह नहीं कह पाएगा कि बिहार में बाढ़ की त्रासदी है. इसके लिए बिहार में प्रचंड जीत हासिल करना जरूरी है.
बूथ स्तर पर मजबूत रणनीति
गृह मंत्री ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि अगर कहीं कोई मतभेद है, तो उसे खत्म कर अर्जुन की तरह सिर्फ बूथ जीतने का लक्ष्य देखना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार के लिए जो काम हुआ है, उसे जनता के बीच ले जाने की जरूरत है. साथ ही पिछले दो दशकों में बीजेपी की सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को भी लोगों तक पहुंचाना होगा.
अमित शाह ने अपने संबोधन में बार-बार पीएम मोदी के विजन का जिक्र किया और कहा कि हमारा लक्ष्य अगले दो से तीन दशक तक देश में बीजेपी का मजबूत शासन स्थापित करना है. इसके लिए बिहार में बड़ी जीत बेहद जरूरी है.
बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की इन बातों से साफ है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी. अमित शाह के इस प्लान के तहत नीतीश कुमार की नैया पार कराने की पूरी तैयारी की जा रही है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
March 30, 2025, 06:41 IST