नॉर्दर्न रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल, 22 ट्रेनें रद्द, 27 शॉर्ट टर्मिनेट

6 hours ago

Last Updated:August 27, 2025, 06:38 IST

Indian Railway News: देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. कहीं एयरपोर्ट का रनवे डूब गया तो कहीं सड़कें जलमग्‍न हो गईं. रेलवे पर भी इसका असर पड़ा है. नॉर्दर्न रेलवे ने ट्रेनों के ऑपरेश...और पढ़ें

नॉर्दर्न रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल, 22 ट्रेनें रद्द, 27 शॉर्ट टर्मिनेटनॉर्दर्न रेलवे ने मूसलाधार बारिश को देखते हुए 22 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी किया है. (फाइल फोटो)

Indian Railway News: उत्‍तर भारत में कुछ दिनों से जारी विनाशकारी बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो चुके हैं. एक तरफ जहां आम जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया है तो दूसरी तरफ कहीं भी आना-जाना एक जंग की तरह हो गया है. रोड से लेकर रेल और हवाई सेवाएं तक बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. इस बीच, आमजन की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railway) ने तकरीबन दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं इससे भी ज्‍यादा ट्रेनों को शॉर्ट-‍टर्मिनेट यानी डेस्टिनेशन से पहले ही उनकी यात्रा समाप्‍त करने का आदेश जारी किया है.

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भीषण बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बाढ़, भूस्खलन और नदियों के उफान के कारण सड़कों और पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसी के चलते नॉर्दर्न रेलवे ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों से चलने वाली या यहां रुकने वाली 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया. इसके साथ ही 27 ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर शॉर्ट-टर्मिनेट करना पड़ा है. नॉर्दर्न रेलवे (जम्मू डिवीजन) के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने जानकारी दी कि मौसम विभाग की चेतावनी और क्षेत्र में लगातार खराब हो रहे हालात को देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही 27 ट्रेनों का ऑपरेशन बीच में ही समाप्त कर दिया गया, ताकि यात्रियों और रेलवे की संपत्ति को किसी तरह का खतरा न हो.

कटरा जाने वाली ट्रेनों पर असर

अधिकारियों के अनुसार, रद्द की गई 22 ट्रेनों में नौ ट्रेनें कटरा से संबंधित हैं, जो माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम कड़ी थीं. एक ट्रेन जम्मू से थी, जबकि बाकी ट्रेनें जम्मू, कटरा और उधमपुर पहुंचने वाली थीं. ट्रेन सेवाएं ठप होने से यात्रियों और श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कटरा से श्रीनगर तक का रेल ऑपरेशन सुचारू है. हालांकि, पंजाब और हिमाचल से जुड़ी रेल लाइनों पर भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पठानकोट से कंदरौरी (हिमाचल प्रदेश) तक ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. कारण है चक्की नदी पर आए अचानक बाढ़ और मिट्टी के कटाव से रेलवे ट्रैक को पहुंचे नुकसान. नॉर्दर्न रेलवे ने बताया कि फिरोजपुर, मांडा, चक रखवालां और पठानकोट में कई ट्रेनों का शॉर्ट-टर्मिनेशन किया गया है.

बारिश ने तोड़ा सालों का रिकॉर्ड

इस बीच, जम्मू क्षेत्र में सोमवार से जारी भारी बारिश ने पिछले कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. महज 24 घंटे से भी कम समय में जम्मू शहर में 250 मिमी से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है. इससे कई रिहायशी और कृषि क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. नदी-नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. जगह-जगह भूस्खलन की खबरें आ रही हैं, जिससे सड़कों और पुलों को नुकसान हुआ है. कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गैर-जरूरी यात्रा न करें और घरों के भीतर सुरक्षित रहें. कई इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन विभाग और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

रेलवे का पैसेंजर्स से अपील

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें. अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि मौसम सामान्य होते ही बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे, लेकिन अभी यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. लगातार बारिश और उससे उत्पन्न हालात ने न केवल परिवहन व्यवस्था को प्रभावित किया है, बल्कि हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा योजनाओं पर भी असर डाला है. प्रशासन और रेलवे की टीमें हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं और कहा जा रहा है कि राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए अतिरिक्त संसाधन झोंके जा रहे हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Jammu,Jammu and Kashmir

First Published :

August 27, 2025, 06:36 IST

homenation

नॉर्दर्न रेलवे ने जारी किया नया शेड्यूल, 22 ट्रेनें रद्द, 27 शॉर्ट टर्मिनेट

Read Full Article at Source