पंबन ब्रिज: समंदर में बेमिसाल इंजीनियरिग का नमूना, कई अद्भुत खूबियों से लैस

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 05:01 IST

Pamban Bridge: पंबन ब्रिज भारत के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि यह रामेश्वरम आइलैंड को भारत की मुख्य जमीन से जोड़ता है. नए पंबन ब्रिज को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह काफी लंबे समय सुरक्षित रहेगा.

 समंदर में बेमिसाल इंजीनियरिग का नमूना, कई अद्भुत खूबियों से लैस

पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज है. (पीटीआई)

हाइलाइट्स

नए पंबन ब्रिज की नींव 333 पाइल और 101 पाइल कैप के साथ बनाई गई.नया पंबन ब्रिज हाई कैटेगरी के स्टील और प्रबलित कंक्रीट से बना है.पंबन पुल के दिल में इसका वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है, जो 72.5 मीटर का खंड है.

चेन्नई. राम की नगरी अयोध्या या कृष्ण की नगरी द्वारका, महाकाल की नगरी उज्जैन या माता वैष्णो की नगरी कटरा… इन सभी जगहों से श्रद्धालु सीधे रेल मार्ग के माध्यम से रामेश्वरम आ सकते हैं. सामरिक, धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पंबन ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी आज इस पुल का उद्घाटन करने जा रहे हैं.

‘मेक इन इंडिया’ के तहत इसे बनाया गया है जो अगले 100 साल तक सुरक्षित रहेगा. रेलवे के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि पुराने पुल को सामान्य तौर पर खोलने पर लगभग 45 मिनट से 1 घंटा का वक्त लगता था, जबकि नए पुल को महज 5 मिनट में खोला जा सकता है और 3 में मिनट में बंद भी किया जा सकता है.

पंबन ब्रिज की खासियत ये है कि ये भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज है. नया पंबन ब्रिज समुद्र में 6,790 फीट लंबा है. समुद्र के पार इसके 100 मेहराब (Arches) हैं. 99 मेहराब 18.3 मीटर ऊंचे हैं और सेंट्रल वर्टिकल मेहराब 72.5 मीटर ऊंचा है. यह पास के सबसे पुराने रेलवे पुल से 3 मीटर ऊंचा है.

यहां इस्तेमाल होने वाले सभी लॉजिस्टिक्स का निर्माण रामनाथपुरम के पास चतराकुडी रेलवे स्टेशन पर एक समर्पित वर्कशॉप में किया जाता है. नेविगेशन में आसानी के लिए पूरी तरह से ऑटोमैटिक सिस्टम में इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम द्वारा 17 मीटर तक उठाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. पंबन ब्रिज के पास समुद्री हवाएं काफी तेज चलती है. कभी-कभी 100 किलोमीटर की रफ्तार से भी हवा चलती है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिग्नल को विंड स्पीड से कनेक्ट किया गया है. मसलन जैसे ही 50 किलोमीटर से ऊपर की स्पीड से हवा चलेगी वैसे ही ट्रेन की आवाजाही बंद हो जाएगी.

हाई रिजोल्यूशन कैमरा से सुरक्षा, पंबन ब्रिज 2 KM तक फैला है
सामरिक दृष्टिकोण से पुल की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में पुल के चारों ओर हाई रिजोल्यूशन कैमरा लगाया गया है. इसके लिए कमांड सेंटर बनाया गया है. जहां से पुल की हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. नया पंबन ब्रिज 2.08 किलोमीटर (2,078 मीटर) तक फैला है और इसमें 18.3 मीटर के 99 स्पैन हैं, जिसमें समुद्री नेविगेशन के लिए 72.5 मीटर का एक वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है. सभी 99 स्पैन को कुशलतापूर्वक लॉन्च किया गया है.

दो ट्रैक को कंट्रोल करने की ताकत
नए पंबन ब्रिज की नींव 333 पाइल और 101 पाइल कैप के साथ बनाई गई है, जिसे दो ट्रैक को समायोजित करने और बढ़ते रेल यातायात के लिए संरचना को भविष्य के मद्देनजर तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. पुल हाई कैटेगरी के स्टील और प्रबलित कंक्रीट से बना है, जो चुनौतीपूर्ण समुद्री वातावरण में ना सिर्फ स्थायी रहेगा, बल्कि जंग लगने से भी रोकेगा.

वर्टिकल लिफ्ट स्पैन
पंबन पुल के दिल में इसका वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है, जो 72.5 मीटर का खंड है जिसे समुद्री जहाजों को नीचे से गुजरने की इजाजत देने के लिए उठाया जा सकता है. पहले इसे उठाने में करीब एक घंटे का समय लग जाता था, लेकिन अब यह काम सिर्फ पांच मिनट में हो जाएगा. खास बात यह है कि ऐसा करने के लिए मैनपावर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

April 06, 2025, 05:01 IST

homenation

पंबन ब्रिज: समंदर में बेमिसाल इंजीनियरिग का नमूना, कई अद्भुत खूबियों से लैस

Read Full Article at Source