Last Updated:April 06, 2025, 10:14 IST
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के संसद से पास होने के बाद बिल पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर भी हो गए और अब यह कानून बन गया. बताया जा रहा है कि इस कानून से वक्फ की परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर कार्र...और पढ़ें

बिहार में वक्फ बोर्ड पर मनमानियों के भी आरोप लगते रहे हैं. इसी कड़ी में गोविंदपुर गांव का विवाद भी जुड़ा हुआ है.
हाइलाइट्स
वक्फ संशोधन बिल 'उम्मीद' संसद से पास राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बनेगा. बिहार में 3000 से अधिक वक्फ संपत्तियों में सैकड़ों विवादित, 25% पर अवैध कब्जा. इस पर कानून बन जाने के बाद वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे पर कार्रवाई संभव होगी.पटना. वक्फ संशोधन बिल ‘उम्मीद’ यानी यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (Unified Waqf Management Empowerment, Efficiency and Development) लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद अब इस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हस्ताक्षर कर दिये हैं और अब यह कानून बन गया है. कहा जा रहा है कि इस कानून के लागू होने से वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा पर कार्रवाई की जा सकेगी और इसके उचित दावेदारों को इसका अधिकार मिलेगा. बता दें कि पूरे देशभर में 39 लाख से अधिक वक्फ बोर्ड की परिसंपत्तियां हैं जिनमें से लाखों मामले विवादित हैं. इसी तरह बिहार में भी वक्फ की हजारों संपत्तियां हैं और सैकड़ों पर विवाद हैं. अब जब नया वक्फ कानून बन गया है तो ऐसे में इस बात को जानने के लोगों को उत्सुकता हो गई है कि बिहार में आखिर वक्फ की कितनी संपत्ति है और इनमें कितनों पर विवाद है.आइए इसको लेकर आगे डिटेल में जानते हैं.
जानकारी के अनुसार, बिहार में 3000 से अधिक वक्फ संपत्ति है जिनमें सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास ही 2900 से अधिक परिसंपत्तियां तो शिया वक्फ बोर्ड के पास पटना में 117 संपत्ति समेत 327 परिसंपत्तियां हैं. सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास साढ़े सात हजार बीघा जमीन भी बताई जाती है. खास बात यह है कि इनमें सैकड़ों विवादित जमीन और संपत्ति है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद इरशादुल्लाह के अनुसार, सुन्नी वक्फ बोर्ड की 250 से 300 संपत्तियों का मामला ट्रिब्यूनल और हाईकोर्ट में लंबित भी है. सुन्नी वक्फ बोर्ड के 25% जमीन पर कब्जा भी है. सर्वे नहीं होने के कारण कहां कितनी जमीन है उसका सही आकलन नहीं हुआ है.जबकि, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजाल अब्बास के मुताबिक, शिया वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा भी है. इनमें से करीब 138 मामले वक्फ ट्रिब्यूनल और 37 मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं.
राजधानी पटना में डाक बंगला चौराहे पर अवैध कब्जा
वक्फ बोर्ड के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में भी वक्फ बोर्ड के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है. शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके मोहम्मद इरशाद ने बताया है कि पटना में डाक बंगला चौराहा सहित कई जगहों पर भू माफियाओं ने करीब 17 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है.डाक बंगला चौराहे पर लगभग 17 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है. हालांकि, जानकारी के अनुसार, 146 कब्जाधारी कानूनी लड़ाई भी हार चुके हैं.
बिहार में कब्रिस्तान की जमीन भी वक्फ स्टेट में शामिल
वहीं, बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अनुसार वक्फ स्टेट में शामिल कब्रिस्तान भी हैं. राज्य में सभी कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है. बिहार में 9273 कब्रिस्तान चिह्नित किए गए हैं जिनमें कि 8774 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा चुकी है, जबकि 367 कब्रिस्तानों की घेराबंदी चल रही है. वहीं 132 कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम चल रहा है.
First Published :
April 06, 2025, 08:34 IST