Last Updated:March 30, 2025, 06:23 IST
PUSU Election 2025: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी 603 मतों से चुनाव जीती है. वहीं, सेंट्रल पैनल की पांच में से तीन सीटों पर लड़कियों ने जीत प्राप्त क...और पढ़ें

Bihar
पटना. बिहार के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पहली बार किसी लड़की ने अध्यक्ष का पद चुनाव जीता है. खास बात यह कि केंद्रीय पैनल के पांच सबसे महत्वपूर्ण पदों में तीन पर लड़कियों ने जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी की मैथिली प्रणाली ने बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं, महासचिव और कोषाध्यक्ष का पदों पर भी नारी शक्ति ने ही बाजी मारी है.अध्यक्ष पद पर मैथिली मृणालिनी ने 603 मतों से जीत प्राप्त की. उन्हें 3524 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई के मनोरंजन राजा को 2921 वोट मिले. अध्यक्ष पद पर तीसरे स्थान पर राजद की प्रियंका कुमारी रहीं, जिन्हें 1047 वोट मिले. इसके साथ ही रात में कैंपस में नारे लगने लगे-सब पर भारी है यह भारत की नारी है.
वहीं, महासचिव पद पर निर्दलीय सलोनी राज ने जीत हासिल की है. सलोनी राज को 4271 मत मिले, जबकि दूसरे स्थान पर एबीवीपी के अंकित कुमार को 1899 वोट मिले.कोषाध्यक्ष पद पर सौम्ाय श्रीवास्तव को 2707 वोट मिले वहीं दूसरे स्थान पर ओम जय यादव को 1806 मत मिले. इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवार रोहन सिंह ने जन सुराज की अनु कुमारी को 182 मतों से हरा दिया. रोहन कुमार को 2273 वोट मिले, वही अनु कुमारी को 2091 वोट मिले.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
First Published :
March 30, 2025, 06:23 IST