पढ़ाई जाए भाड़ में, हम तो चले प्रचार में! BJP के लिए महिला टीचर ने मांगे वोट

1 month ago

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:February 21, 2025, 13:00 IST

यमुनानगर में सरकारी स्कूल की टीचर तवनीत कौर ने भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के लिए प्रचार किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है. कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं और चुनाव आयोग से शिकायत की बात कही है.

पढ़ाई जाए भाड़ में, हम तो चले प्रचार में! BJP के लिए महिला टीचर ने मांगे वोट

प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तवनीत कौर ने 18 और 19 फरवरी को 2 दिन की छुट्टी ली थी.

हाइलाइट्स

टीचर तवनीत कौर ने भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया.कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की बात कही.तवनीत कौर ने स्कूल से 2 दिन की छुट्टी ली थी.

परवेज खान

यमुनानगर.  हरियाण के सरकारी स्कूल की एक महिला टीचर को बच्चों से ज्यादा चुनाव प्रचार की चिंता थी और ऐसे में पढ़ाई को दरकिनार करते हुए महिला टीचर ने यमुनानगर नगर निगम चुनाव में भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी के लिए प्रचार किया. अब प्रचार करती नजर आई सरकारी टीचर का वीडियो वायरल हो गया है. इस टीचर पर आरोप है कि उसने स्कूल से 2 दिन की छुट्टी लेकर प्रचार किया. यमुनानगर कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं.

वीडियो में देखा गया कि सुमन बहमनी के प्रचार के दौरान सरकारी स्कूल की अध्यापिका तवनीत कौर कई मौकों पर उनके साथ मौजूद थीं. तवनीत कौर जगाधरी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाती हैं और उन्होंने सुमन बहमनी के प्रचार के लिए 2 दिन की छुट्टी ली थी. इस मामले पर यमुनानगर जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर कोई लिखित शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी. सरकारी कर्मचारी चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के प्रचार में सहयोग नहीं कर सकते हैं.

जगाधरी गर्ल्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तवनीत कौर ने 18 और 19 फरवरी को 2 दिन की छुट्टी ली थी और अब वह स्कूल आ रही हैं. कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि सुमन बहमनी  यमुनानगर की जिला शिक्षा अधिकारी रह चुकी हैं और  ऐसे में अब वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सरकारी अध्यापक को चुनाव प्रचार में सहयोग ले रही हैं. कांग्रेस नेता राय सिंह ने कहा कि यह सरासर गलत है और कांग्रेस इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी.

शिक्षा विभाग से रिटायर है भाजपा प्रत्याशी

गौरतलब है कि सुमन बहमनी यमुनानगर में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर रही हैं और वहीं से उन्होंने रिटायरमेंट लिया है. वह विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा से टिकट मांग रही थी. लेकिन टिकट नहीं मिला था. उधर, यमुनानगर में उनका सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर अच्छा खासा प्रभाव है.

Location :

Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana

First Published :

February 21, 2025, 13:00 IST

homeharyana

पढ़ाई जाए भाड़ में, हम तो चले प्रचार में! BJP के लिए महिला टीचर ने मांगे वोट

Read Full Article at Source