Last Updated:February 06, 2025, 08:46 IST
Logistics Cost : जनवरी में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने की वजह अब सामने आई है. श्रीराम फाइनेंस की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने माल ढुलाई की लागत 4 फीसदी बढ़ गई, जिसका असर खाद्य वस्तुओं क...और पढ़ें

जनवरी में फलों-सब्जियों की ज्यादा आवक से माल ढुलाई का किराया बढ़ गया है.
हाइलाइट्स
खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने का कारण माल ढुलाई लागत में वृद्धि है.जनवरी में ट्रक किराये में 4% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.माल वाहक और कृषि ट्रेलरों की बिक्री में भी वृद्धि हुई.नई दिल्ली. देश में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से आम जनता ही नहीं सरकार और रिजर्व बैंक भी परेशान है. खाद्य महंगाई की वजह से ही खुदरा महंगाई की दर बढ़ जाती है और आरबीआई पिछले करीब ढाई साल से कर्ज भी सस्ता नहीं कर पा रहा है. अब खाद्य महंगाई बढ़ने के कारणों का पता चला है. श्रीराम फाइनेंस के मासिक बुलेटिन में बताया गया है कि माल ढुलाई की लागत बढ़ने से देशभर में खाद्य महंगाई पर असर पड़ा है.
श्रीराम फाइनेंस की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के प्रमुख मार्गों पर ट्रक किराये में जनवरी 2025 में बढ़ोतरी हुई है, जिसका कारण सर्दियों के फलों और सब्जियों का आना है. इनमें से कुछ मार्गों पर तो किराये में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें कहा गया है कि जनवरी-मार्च तिमाही आमतौर पर काफी व्यस्त अवधि होती है, जिसमें रबी की फसल के बाद कृषि गतिविधि में तेजी आती है और कई क्षेत्रों में विनिर्माण गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होती है.
किस मार्ग पर कितना बढ़ा किराया
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तेजी के चलते पिछले महीने माल वाहक, कार्गो थ्री-व्हीलर के साथ-साथ यात्री बसों, मैक्सी कैब और कृषि ट्रेलरों जैसे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. ट्रक किराये की बात करें तो दिल्ली-मुंबई-दिल्ली मार्ग पर चार प्रतिशत, मुंबई-कोलकाता-मुंबई मार्ग पर 3.7 प्रतिशत और दिल्ली-हैदराबाद-दिल्ली और कोलकाता-गुवाहाटी-कोलकाता मार्ग पर मासिक आधार पर किराये में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
वाहनों की बिक्री में तेज उछाल
मासिक आधार पर देखा जाए तो जनवरी में माल वाहक की बिक्री में 41 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. तिपहिया (माल) और यात्री बसों की बिक्री में 32 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि मैक्सी कैब की बिक्री में 59 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है. रबी की फसल के मौसम में कृषि ट्रेलर की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि मोटर कार की बिक्री में 54 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और दोपहिया वाहनों की बिक्री में महीने-दर-महीने आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
क्यों बढ़ रहा किराया
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाईएस चक्रवर्ती ने बताया कि किराये की दरों में वृद्धि लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक संकेत है. इसकी वजह सर्दियों में फलों और सब्जियों की बंपर ढुलाई को दिया जा रहा है. इसने परिवहन और भंडारण सेवाओं की आवश्यकता को बढ़ा दिया है. देश के अधिकांश हिस्सों में चल रही शीत लहर की स्थिति ने वाहनों की आवाजाही पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. बावजूद इसके माल ढुलाई में तेजी से किराये में वृद्धि हुई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 08:46 IST