Last Updated:August 25, 2025, 07:56 IST
Munger Murder News: पति-पत्नी, दोनों नशे में डूब गए और कमरा बंद कर लिया. दोनों के बीच बहस बढ़ती गई और ऐसे अंजाम तक पहुंच गई जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. मुंगेर में शराब की लत ने फिर एक घर उजाड़ दिया. अब...और पढ़ें

मुंगेर. बिहार में शराबबंदी का दावा भले हो पर नशे का जहर जिंदगियां लील रहा है. ऐसा ही एक मामला वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चंडिका स्थान सहनी टोला में सामने आया है जहां शराब की लत ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी, दोनों शराब के आदी थे. बीती शाम दोनों ने फिर शराब पी और किसी छोटी-सी बात पर झगड़ा शुरू हो गया. यह झगड़ा उनकी रोज की आदत थी, लेकिन इस बार नशे ने पति को कातिल बना दिया.
झगड़े से हत्या तक मामला
नशे में धुत 45 साल के पति विरु और 40 साल की पुतुल देवी ने दरवाजा बंद कर लिया और आपस में भिड़ पड़े. बात इतनी बढ़ी कि विरु ने लाठी उठाई और पुतुल पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये. पुतुल की बहन आशा देवी और पड़ोसियों ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद था. जब दरवाजा तोड़ा गया तो पुतुल जमीन पर मृत पड़ी थी. लेकिन, इससे पहले ही विरु तब तक रौशनदान तोड़कर भाग चुका था.
पुलिस ने हत्यारे को दबोचा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. इस बीच पुलिस ने विरु को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया. मृतक पुतुल देवी की बहन आशा देवी ने बताया कि दोनों की शराब की लत ने आए दिन के झगड़ों को जन्म दिया. इस बार नशे ने हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे दिया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
परिवार पर छाया मातम
बता दें कि विरु और पुतुल के तीन बच्चे हैं. एक बेटी की शादी हो चुकी है और दो बेटे बाहर काम करते हैं. इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है. पड़ोसी भी इस हादसे से सदमे में हैं और शराबबंदी के सख्ती से लागू होने की मांग कर रहे हैं. मुंगेर की यह घटना शराब की शराब आसानी से मिल जाने की कहानी खुलेआम कह रही है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 25, 2025, 07:56 IST