पत्‍नी के चाय बागान... PM के असम दौरे से पहले कांग्रेस ने CM हिमंता को घेरा

1 month ago

Last Updated:February 24, 2025, 14:51 IST

Assam News Today: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कहा गया कि सीएम के परिवार ने प्रदेश के भोले-भाले लोगों की जमीन कब्जा ली है. पवन खेड़ा सहित गौरव गोागई ने पीएम मोदी से हि...और पढ़ें

पत्‍नी के चाय बागान... PM के असम दौरे से पहले कांग्रेस ने CM हिमंता को घेरा

हिमंता पर हमलावर कांग्रेस. (File Photo)

हाइलाइट्स

कांग्रेस ने असम सीएम हिमंता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.पवन खेड़ा ने पीएम मोदी से हिमंता की जांच की मांग की.हिमंता के परिवार पर जमीन कब्जाने और अवैध माइनिंग के आरोप.

नई दिल्‍ली. असम के चीफ मिनिस्‍टर हिमंता बिस्‍वा सरमा ने सप्‍ताह भर पहले कांग्रेस नेता गौरव गोगाई की पत्‍नी के पाकिस्‍तान कनेक्‍शन का मुद्दा उठाया था. इसे लेकर देश में राजनीति भी खूब हुई थी. अब इसी कड़ी में  कांग्रेस की तरफ से अमस के सीएम पर करारा प्रहार किया गया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि असम में लोकल लोगों के राज्‍य छोड़कर जाने को मजबूर हैं और हिमंता का परिवार लोगों की जमीन पर कब्‍जा कर रहा है. असम में पीएम नरेंद्र मोदी का जल्‍द ही दौरा भी होना है, जिसे देखते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि देश के स्वयंभू भगवान मोदी जी असम में लैंड करने वाले हैं, इससे पहले कुछ सवाल है! ताकि हिमांता रास्ते में जवाब दे सकें पीएम को.

‘हिमांता की पत्‍नी रिजॉट चला रही’
पवन खेड़ा के साथ मौजूद असम कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम असम जा रहे हैं, उनका स्वागत है. उनका दौरा सफल रहे लेकिन क्या पीएम ये जानते है कि हिमांता क्या कर रहे हैं असम में? जैसा भ्रष्टाचार असम में हो रहा है क्‍या वो उसपर एक्शन लेंगे. असम के चाय बागानो को हिमांता के रिश्तेदार धड़ाधड़ खरीद रहे हैं. बड़ी कंपनी के लोग डर से असम छोड़कर भाग गए हैं. हिमांता की पत्नी चाय बागान के इलाके में रिजॉर्ट चला रही हैं. क्या उसकी परमिशन है? हिमांता और उनका परिवार बिज़नस टायकून हो गए है टाटा बिरला हो गए, बिजनेस खड़ा कर दिया है हिमांता के परिवार ने,ऐसा क्या हुआ? क्या इसकी जांच हो रही है?

‘अवैध माइनिंग करवा रहे हिमंता’
कांग्रेस ने हिमंता परिवार पर मैक्‍डोनाल्‍ड की फ्रेंचाइजी, स्कूल चेन लिया, ब्रिज के दोनों तरफ माजुली में जमीन खरीद सहित चाय बागान खरीदने का आरोप लगाया. इसके अलावा कहा गया कि सीएम हिमंता असम में अवैध माइनिंग करवा रहे हैं. मोदी जी के साथ और हिमंता का विकास आज नारा चल रहा है. कांग्रेस ने कहा कि सीएम सबको प्रताड़ित कर रहे है लेकिन हम डरने वाले नहीं, सब के ऊपर मुकदमा चला दिया हिमांता ने, लेकिन कोई डर नहीं रहा है.

क्‍या बोले गौरव गोगाई?
असम कांग्रेस अध्‍यक्ष भूपेन वोरा ने कहा कि अवैध माइनिंग का हिस्सा सीएम को भी जाता है इसलिए वो इसे नहीं रोक रहे. उधर, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि बीजेपी जुमले का कारखाना है. पीएम इसके मालिक है , मैनेजर है हिमांता. CM के परिवार के लोगों ने हर जिले में जमीन खाई है. पीएम कहते है फकीर हूं. ग्रीन कॉरिडोर में रिजॉर्ट बनाया, चाय बागान खरीद लिया, इंटरनेशनल स्कूल खोल दिया. क्या इसकी जांच होगी? PMO इन सवालों पर कोई जांच करेंगे? क्या पीएम हिमांता से पूछेंगे? शायद पीएम को हिमांता पर शक है इसलिए इनकी कुर्सी जा सकती है.

First Published :

February 24, 2025, 14:51 IST

homenation

पत्‍नी के चाय बागान... PM के असम दौरे से पहले कांग्रेस ने CM हिमंता को घेरा

Read Full Article at Source