कोटा. कोटा जिले के सांगोद थाना इलाके में पत्नी को लेने ससुराल आए एक दामाद की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन बिफर गए. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर सर्द रात में घर से बाहर फेंक दिया. इससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने मृतक के ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. वहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के अनुसार मौत का शिकार हुआ राजेश मीणा (26) झालावाड़ की घूमरी इलाके का रहने वाला था. वह ट्रक ड्राइवर था. राजेश अपनी पत्नी और बच्चों को लेने के लिए ससुराल आया था. उसका ससुराल सांगोद के विनोद खुर्द गांव में है. शुक्रवार रात को वहां राजेश मीणा और उसकी पत्नी तथा ससुराल के अन्य लोगों के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद राजेश से मारपीट की गई.
ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप
राजेश के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई का कहना है कि ससुराल में उसके साथ जबर्दस्त मारपीट की गई. बाद में उसे उसे घर से बाहर फेंक दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल राजेश को पास के अस्पताल ले जाया गया था. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर किया गया था. एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
सांगोद थाना अधिकारी लाखन सिंह ने बताया की रात को विनोद खुर्द गांव में झगड़े की सूचना मिली थी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को अस्पताल पहुंचाया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. राजेश के परिजनों ने उसकी पत्नी और सास सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर देने का का आरोप लगाया है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED :
December 28, 2024, 14:18 IST