Last Updated:January 11, 2025, 13:08 IST
हरियाणा के पंचकूला में गुरुवार रात को नौकर ने महिला, पिता जयभगवान बंसल, अंजू बंसल, मां असीमा बंसल को सर्दी से बचने के लिए काढ़ा पिलाया और फिर लूटपाट की.
पंचकूला के सेक्टर 11 का यहा मामला है.
तारा ठाकुर
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक नौकर ने परिवार को लूट लिया. परिवार ने 10 दिन पहले ही नौकर को नौकरी पर रखा था. आरोप है कि नेपाली नौकर अपने साथियों को निशाना बनाया और घर में लूटपाट के बाद फरार हो गया. मामले की पुलिस को शिकायत दी गई है और पुलिस आरोपियों की तलैश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पंचकूला के सेक्टर 11 का यहा मामला है. वारदात में घर के सभी सदस्य बेहोशी की हालत में पाए गए थे और न्हें तुरंत उपचार के लिए सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
पीड़ित परिवार के महिला ने बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले ही नेपाल के रहने वाले शख्स को नौकर रखा था. उसने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. महिला ने बताया कि नौकरी और उसके साथियों ने घर से कीमती सामान चुराया और साथ ही सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग सिस्टम भी ले गए. पंचकूला पुलिस अब संदिग्ध नौकर और उसके गैंग की तलाश कर रही है.
घर में सीसीटीवी मेें कैद हुए लुटेरे.
पुलिस कर रही है तलाश
आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना के बारे में पता चला है कि परिवार को नौकर ने काढ़ा पिलाया कि पूरा परिवार 12 घंटे तक सोता रह गया. जब नींद खुली तो नजारा देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. काढ़ा में आरोपियों ने बेहोश करने वाली दवा मिलाई थी और इस वजह से पूरा परिवार बेहोश हो गया. बताया जा रहा है कि नौकर घर से चार लाख रुपये कैश, सोना चांदी और अन्य सामान ले गया है.