ब्रिटेन की कियाना की जिसकी जिंदगी जीते जी नरक बन गई. एक खूबसूरत लड़की को इतना टॉर्चर किया गया कि उसने दुनिया छोड़ दी. कहा गया कि उसे मरने के लिए मजबूर कर दिया गया था. कोर्ट में कहा गया कि ये हत्या का केस था. जांच के दौरान कियाना के साथ हुई हैवानियत के एक एक एपिसोड का खुलासा हुआ. उसकी जिंदगी बर्बाद करने वाले की खौफनाक करतूतों के बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी.
कियाना की कहानी
कियाना का परीकथा वाला रोमांस उसके साथ बुरा बरताव करने वाले मंगेतर के हाथों ही बुरे सपने में बदल गया. 23 साल की कियाना पर रेयान वेलिंग्स ने अपने दो साल के रिश्ते के दौरान कई बार जानलेवा हमला किया और उसे बार बार नीचा दिखाया. सुसाइ़ड से 11 दिन पहले भी रेयान ने उस पर हमला किया था. तब मदद के लिए इमरजेंसी सर्विस 999 पर कॉल हुई थी. कियाना ने 11 दिन बाद अपनी जान ले ली. रेयान को दुर्व्यवहार का दोषी ठहराया गया.
डायरी में खौफनाक दास्तान
कियाना ने जुलाई 2022 में दुनिया को अपने आखिरी नोट में यह बताने के बाद अपनी जान ले ली कि इसे मेरी हत्या समझा जाए. इसके बावजूद कोर्ट में चले मुकदमें में उसके प्रेमी को हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया, हालांकि उसे हिंसा करने के कई मामलों में दोषी पाया गया. कियाना उसकी शिकायत पुलिस में करती थी. पुलिस एक्शन लेती थी फिर भी वो बाज नहीं आता था. कई बार पुलिस उसके घर जांच के लिए गई. लेकिन इसे घरेलू हिंसा का मामला माना गया.
प्रेग्नेंसी में सही हैवानियत
जब वो छह महीने की प्रेगनेंट थी, उस दौरान हुई एक पिटाई में उसकी आंख के नीचे काला स्पॉट बन गया था. उसका प्रेमी उसे बेरहमी से पीटता था. उसके चेहरे पर वार करता था. उसने अपनी घायल अवस्था की कई तस्वीरें सबूत के तौर पर खींच रखी थीं. उसने मरने से पहले भी रेयान ने उसपर जानलेवा हमला किया था लेकिन वो मामला भी उसे लंबे समय तक जेल की सलाखों के पीछे रखने के लिए काफी नहीं था. जमानत मिलने से पहले जितने दिन वो जेल में रहा लगभग उतने दिन वो अस्पताल के बेड पर रही. उसने एक डायरी में लिखा था कि लगता है कि जिंदगी खत्म होने वाली है.
हैवानियत की टाइम लाइन
26 जनवरी, 2020
कियाना का भाई उसे दो बच्चों के पिता रेयान से मिलवाता है. दोनों के बीच नए रिश्ते की शुरुआत होती है. रेयान बड़ा शातिर था. उसने इस मीटिंग के हफ़्ते भर भीतने के पहले उसके चेहरे और नाम का टैटू बनवा लिया था. वो ऐसी बातें करता था कि कियाना को अपनी जिंदगी परियों की कहानी जैसी खूबसूरत लगने लगी थी.
25 फ़रवरी, 2020
रेयान धीरे धीरे हिंसक हो रहा था. उसे अपना असली रंग दिखाने में ज़्यादा समय नहीं लगा. इसके बाद कियाना ने उसे एक मैसेज भेजा. जिसमें उसने लिखा था- 'अब मुझे तकलीफ़ देना बंद करो xxxx.'
दो महीने बाद रेयान ने दोस्तों से मिलने के दौरान डोरसेट के एक समुद्री तट पर शादी का प्रस्ताव रखा और फिर दोनों की सगाई हो गई.
3 मई, 2020
रेयान, तब तक और ईर्ष्यालु और गुस्सैल हो चुका था. उसने iPhone चार्जर की केबल से कियाना का गला घोंटने की कोशिश की. इस हमले में वो बुरी तरह जख्मी हुई और अंदर से टूट गई थी.
रेयान अपनी पूर्व पत्नी से भी मारपीट करता था.
(कियाना और रेयान)
29 मई, 2020
रेयान ने कियाना पर बेवफ़ा होने का आरोप लगाते हुए उस पर एक स्टूल फेंका. इसके बाद उसने चीखते हुए कहा कि वो एक क्रिमिनल है इसलिए बेहतर होगी कि कियाना तुम खुद मर जाओ. वह उसे ज़मीन पर पटक देता है. टूटे हुए कांच से उसका पैर कट जाता है. फिर वो माफी मांगता है.
20 जुलाई, 2020
कियाना के पिता, रसेल की अचानक मौतहो जाती है. वो इससे टूट जाती है. उसका सहारा छिन जाने के बाद रेयान उसके साथ खूब हैवानियत करता है.
28 अगस्त, 2020
कियाना, रेयान को संदेश भेजती है, 'तुमने मुझे डरा दिया है... तुम एक बदमाश हो.'
25 दिसंबर, 2020
वो रेयान को बताती है कि उसकी घिनौनी हरकतों की वजह से वो उसे छोड़ रही है. रेयान उस पर हमला करने के दौरान उससे पैसे भी मांगता है.
उसकी मां कियाना को पुलिस को बुलाने के लिए कहती है लेकिन वह अगले दिन रेयान से सुलह कर लेती है.
फ़रवरी, 2021
कियाना प्रेग्नेंट हो जाती है, तो रेयान उसे "मोटी" कहने लगता है. वह ऑनलाइन सेक्स वर्क्स को बुलाता है. एस्कॉर्ट सर्विस वालों से बात करता है. वो डिप्रेशन की दवा खा रही थी. प्रेग्नेंसी के दौरान कियाना को उसकी दवा लेना बंद करना पड़ता है. इसलिए उसकी मेंटल हेल्थ बिगड़ जाती है. बाद में उसने पुलिस को बताया कि उसका भावनात्मक शोषण रोज़ाना होता था. वो सोशल मीडिया पर दूसरी महिलाओं से बात करता था और धोखा दे रहा था. वो धमकाता था. वो मुझे मेंटल और साइको बुलाता था. मुझसे बच्चा छीन लेने की धमकी देता था.
20 फरवरी 2021
कियाना को 3 हफ्ते के लिए मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है, क्योंकि वो सुसाइड करने के बारे में सोचने लगी थी. रेयान की क्रूरता दिन प्रतिदिन बढ़ रही थी. वो कहता था कि अजन्मा बच्चा उससे छीन लिया जाएगा.
17 अप्रैल,2021
कियाना ने बहादुरी से रेयान को अपने फ्लैट से बाहर निकाल दिया क्योंकि वह धोखा दे रहा था. फिर रेयान ने उसकी कार को जलाने की धमकी दी और यहां तक कि अपने फेसबुक प्रोफाइल को अपडेट करके उसे कार में बैठे, मुस्कुराते हुए और लाइटर पकड़े हुए दिखाया.
8 मई, 2021
रेयान ने घर में बने मंदिर और कियाना द्वारा अपने दिवंगत पिता की बनाई गई तस्वीर को तोड़ दिया. वो उसके पिता की राख को शौचालय में बहाने की भी धमकी देता है.
5 जुलाई, 2021
कियाना को छह महीने की गर्भवती होने पर रेयान ने एक आंख पर हमला करके जख्मी कर दी. वह पुलिस को बुलाती है लेकिन उनके आने से पहले, वह उसे बताता है कि अधिकारी उनके अजन्मे बच्चे को उनसे ले लेंगे. पुलिस आती है, तो कियाना उन्हें बताती है कि यह सिर्फ़ एक मौखिक बहस थी. रेयान माफ़ी मांगता है और वादा करता है कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा.
बाद में उसने अधिकारियों को बताया कि पुलिस के जाने पर रेयान का रवैया बदल गया और उसने कहा देखा मैंने कितना बढ़िया नाटक किया. मैं बच्चो खोने के डर से चुप रही और सहती रही.
4 अगस्त, 2021
कियाना ने दूसरी बार पुलिस को फोन किया. पुलिस के सामने ये कहा गया कि दंपति अलग हो गए थे लेकिन रेयान उसका फ्लैट और उसकी संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहा था. उसने अधिकारियों को बताया कि रेयान पहले भी कई बार मारपीट कर चुका था.
पुलिस घर जाती है जहां गर्भवती कियाना सिर्फ़ तौलिया पहने बिस्तर पर रो रही थी.
गर्भवती होने के दौरान कियाना पर हमला करने के बाद पुलिस उसके घर गई. 23 सितंबर 2021 कियाना ने रेयान को एक संदेश भेजा जिसमें कहा गया- "तुमने इस हफ़्ते दो बार मुझको मारा है... तुम कभी नहीं बदलोगे.
13 अक्टूबर, 2021
कियाना ने अपनी बेटी को जन्म दिया लेकिन पिता बनने के बाद भी रेयान का व्यवहार नरम नहीं हुआ. उस समय अपने घरेलू जिंदगी के बारे में डायरी में लिखा- "बहुत समय नहीं बीता जब वह मुझे फिर से चोट पहुँचाने लगा." अब मुझे हर हफ़्ते सिर पर चोट लगने लगी है, भले ही वह सिर्फ़ एक थप्पड़ ही क्यों न हो. उसने मुझसे कहा है कि दम है तो बहस करो.
21 नवंबर, 2021
कियाना की मां एंजेला ने 999 पर कॉल करके बताया कि रेयान उनके फ्लैट से जाने से मना कर रहा है, जबकि कियाना ने शिकायत की कि वह उसे धमका रहा है.
क्रिसमस 2021
झगड़े के दौरान, रेयान ने अपनी कॉर्डलेस ड्रिल चालू की और उसे कियाना के चेहरे पर रखकर उसके दांत तोड़ने की धमकी दी. इससे पहले उसने अपने बच्चे की मां को तेजाब में डुबोने की धमकी दी थी.
4 जनवरी, 2022
बहादुर कियाना ने नेशनल डोमेस्टिक एब्यूज हेल्पलाइन पर कॉल करके रेयान द्वारा दुर्व्यवहार और हिंसा की रिपोर्ट की. ऐसे करते करते समय बीतता है दर्जनों बार वो कियाना को पीटता है. उसकी प्रॉपर्टी छीनने की कोशिश करता है.
15 मार्च, 2022
माँ ने 999 पर कॉल करके घरेलू हिंसा की रिपोर्ट करने के बाद पुलिस के सामने अपना पहला गवाह बयान दिया. रेयान को हमले के संदेह में गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन कियाना पुलिस से कहती है कि वह शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती और उसे फिर से अपने साथ ले जाती है.
लंकाशायर पुलिस उसके फ्लैट में पैनिक अलार्म लगाने की व्यवस्था करती है, लेकिन रेयान के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
13 जून, 2022
रेयान ने कियाना को उनके सोफ़े के पीछे से धक्का दिया, उसे पकड़ लिया और मारा, जब उसने रेयान को जवाब दिया, जिससे उसका गुस्सा भड़क गया.
11 जुलाई, 2022
कियाना ने अपने घर पर हुए क्रूर हमले के बाद रोते हुए और खून से लथपथ 999 पर फ़ोन किया. उसकी मां ने कहा रेयान ने उसे बाथरूम के रेडिएटर की ओर फेंका. उसे दीवार से टकरा दिया. उसका चेहरा दरवाजे से भिड़ा दिया. हमले के बाद फर्श पर खून बिखरा था. उसने कहा कि हमले में वह बेहोश हो गई थी और उसका सिर फट गया था.
उसने कहा कि हमले में वह बेहोश हो गई थी और उसका सिर कट गया था. डरावनी तस्वीरों में उसके सिर से खून बहता हुआ और एक इंच का घाव दिखाई दे रहा है. उसने पुलिस को बताया कि हमला होने के बाद वह खुद को फंसी हुई और भ्रमित महसूस कर रही है.
कियाना को उसकी चोटों के लिए अस्पताल में इलाज किया जाता है, जबकि रेयान को गिरफ्तार किया जाता है और इस शर्त पर जमानत दी जाती है कि वह कियाना से संपर्क नहीं करेगा.
17 जुलाई, 2022
रेयान ने सुबह-सुबह कियाना को धमकियाँ देते हुए फ़ोन किया. उसने पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन इसे ज़मानत का उल्लंघन नहीं माना गया, जिससे उसे असुरक्षा महसूस हुई.
कियाना ने मामले को अपने हाथों में लिया और अपनी चोटों की तस्वीरों के साथ दुर्व्यवहार का विवरण देते हुए एक Facebook पोस्ट साझा किया.
एक पेज में वो लिखती है - 'मेरी हत्या कर दी गई. रयान रेयान ने मुझे मार डाला. उसने मेरी बची हुई हर ताकत को खत्म कर दिया. मैं इसके लायक नहीं थी. मुझे उम्मीद है कि पुलिस डिपार्टमेंट के ऐसे सिस्टम से मेरी जान तो नहीं बची लेकिन उम्मीद है कि किसी और की जान मेरी कहानी की वजह से बच जाएगी. प्लीज गुंडों को खुले में आज़ाद न रहने दें, उन्हें जेल में रहने दीजिए.
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कियाना ने अपनी बेटी से माफ़ी मांगी और लिखकर सबको बताया कि दुनिया ने उससे कैसे मुंह मोड़ लिया. कियाना बहुत असहाय महसूस कर रही थी. लंकाशायर की एक गली की ओर गई और बाद में एक हाई-स्पीड ट्रेन की चपेट में आ गई. इस तरह उसकी मौत हो गई.
'