चुनाव आयोग (ECI) आज शाम 4 बजे बड़गाम और नगरौटा विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसी कार्यक्रम में बिहार विधानसभा चुनाव का शेड्यूल भी घोषित किया जाएगा. इसके साथ ही राज्यसभा की चार सीटों के लिए भी अधिसूचना जारी होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो की याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान जस्टिस अरविंद कुमार की बेंच ने इस दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि सोनम वांगचुक की पत्नी को डिटेंशन ऑर्डर क्यों नहीं दिया जा रहा है. वांगचुक को 26 सितंबर को लेह में हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार, लद्दाख प्रशासन और जोधपुर जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई अब अगले मंगलवार को की जाएगी.
उधर महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच रविवार को मातोश्री में करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई. खास बात यह रही कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के अलावा कोई मौजूद नहीं था. राज ठाकरे बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सीधे मातोश्री पहुंचे थे. इस अप्रत्याशित मुलाकात के बाद आज राज ठाकरे ने मनसे नेताओं की बैठक भी बुलाई है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.
October 6, 2025 16:28 IST
Bihar Chunav Today: 'बिहार विधानसभा चुनाव मतदाताओं के लिए बहुत ही सुगम और सरल होगा'
Bihar Chunav EC Press Conference: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “इस बार बिहार विधानसभा चुनाव न केवल मतदाताओं के लिए बहुत ही सुगम और सरल होंगे, न केवल कानून व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखी जाएगी, बल्कि पूर्ण पारदर्शी तरीके से होने वाले ये चुनाव सबसे अच्छे चुनाव परिलक्षित हों, ऐसी आयोग की मंशा है.”
October 6, 2025 16:24 IST
Bihar Chunav Today: बिहार विधानसभा चुनाव में 7 करोड़ से ज्यादा मतदाता
Bihar Chunav EC Press Conference: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में 14 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डाल सकेंगे.
October 6, 2025 16:16 IST
Today: पश्चिम बंगाल लोकतंत्र की दुर्गति की तरफ बढ़ रहा, बीजेपी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
Today : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “एक तरफ बिहार चुनाव की तरफ बढ़ रहा है, यानी लोकतंत्र की एक नव-गति की तरफ बढ़ रहा है तो दूसरी ओर, उसके बगल में पश्चिम बंगाल लोकतंत्र की दुर्गति की तरफ बढ़ रहा है. आज जिस प्रकार की घटना पश्चिम बंगाल में हुई है, उसे यदि लोकतंत्र का शोक गीत कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. पश्चिम बंगाल में जबसे टीएमसी की सरकार आई है- हिंसा, मर्यादाओं को ध्वस्त करना, कानून व्यवस्था को ध्वस्त करना… ये बहुत सामान्य बात हो गई है. इसके साथ साथ पश्चिम बंगाल की सरकार और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी की असंवेदनशीलता भी अपनी पराकाष्ठा के पार है. आप सभी जानते हैं कि उत्तरी बंगाल का अधिकतर हिस्सा बाढ़ की त्रासदी को झेल रहा है.दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री जी का मीडिया में वीडियो उपलब्ध है कि वो कोलकाता में एक उत्सव में नृत्य कर रही हैं. ये दोनों चित्र अपनेआप में हृदय-विदारक है.”
October 6, 2025 14:34 IST
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में कैप्टन सुमित सबरवाल को बदनाम करने का आरोप, पिता ने की कानूनी दखल की मांग
अहमदाबाद एयरक्रैश के दिवंगत पायलट कैप्टन सुमित सबरवाल के पिता पुष्कर राज सबरवाल ने एयरलाइन पायलट्स’ एसोसिएशन (ALPA) से अपने बेटे की गरिमा और न्याय के लिए तत्काल कानूनी कदम उठाने की अपील की है.
पुष्कर राज सबरवाल ने ALPA को भेजे ईमेल में लिखा कि 30 अगस्त 2025 की शाम एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की एक टीम उनके घर संवेदना जताने आई थी. बातचीत के दौरान कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर बिना किसी आधिकारिक रिपोर्ट के दावा किया कि कैप्टन सुमित ने कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और तथाकथित “लेयर्ड वॉयस एनालिसिस” के आधार पर जानबूझकर फ्यूल कंट्रोल स्विचेस को RUN से CUT OFF कर विमान के इंजन बंद कर दिए थे.
सबरवाल ने इसे अपने बेटे की पेशेवर छवि पर गंभीर आक्षेप बताते हुए कहा कि इस तरह के गैर-आधिकारिक आरोप न केवल उनके बेटे की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं, बल्कि परिवार के लिए भी गहरी मानसिक पीड़ा का कारण बने हैं. उन्होंने कहा कि कैप्टन सुमित के पास 15,000 घंटे से अधिक का बेदाग उड़ान अनुभव था और ऐसे में बिना किसी ठोस जांच के पायलट एरर का आरोप लगाना अनुचित है.
उन्होंने ALPA से मांग की कि वे मामले को जल्द से जल्द न्यायिक मंच पर ले जाएं ताकि तथ्यों की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच हो सके. सबरवाल ने कहा कि यह केवल उनके बेटे की गरिमा का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे विमानन पेशे की साख और जांच प्रक्रिया की निष्पक्षता से जुड़ा मामला है.
October 6, 2025 14:09 IST
सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रतो राय की हवेली लखनऊ नगर ने की सील
लखनऊ नगर निगम ने सहारा इंडिया समूह के संस्थापक सुब्रतो राय की आलीशान हवेली को सील कर दिया है. 130 एकड़ में फैली इस विशाल संपत्ति को स्थानीय लोग ‘सहारा परिवार का महल’ कहते हैं.
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, यह जमीन सहारा इंडिया को 40 एकड़ पर ग्रीन बेल्ट और शेष हिस्से पर आवासीय कॉलोनी विकसित करने के लिए आवंटित की गई थी. लेकिन कंपनी ने तय योजना के अनुरूप विकास कार्य करने के बजाय यहां आलीशान महलनुमा कोठी बना ली. बताया जाता है कि इस हवेली में सुब्रतो राय की पत्नी सपना राय रह रही थीं, लेकिन वह कुछ दिन पहले यहां से चली गईं.
नगर निगम ने नियमों के उल्लंघन पर 1997 में ही लीज डीड रद्द कर दी थी. मामला कोर्ट में लंबित था और अब आदेश के बाद नगर निगम ने सोमवार को इस प्रॉपर्टी को सील कर दिया.
October 6, 2025 12:05 IST
बिहार चुनाव के साथ बड़गाम और नगरौटा उपचुनाव की तारीखों का भी आज ऐलान
चुनाव आयोग (ECI) आज शाम 4 बजे बड़गाम और नगरौटा विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इसी कार्यक्रम में बिहार विधानसभा चुनाव का शेड्यूल भी घोषित किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के नगरौटा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है. वहीं, बुडगाम सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद है, जहां NC, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और पीपुल्स अलायंस फॉर चेंज (PAC) आमने-सामने होंगे. PAC में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट और जस्टिस एंड डेवलपमेंट फ्रंट (JDF) शामिल हैं. इसके साथ ही, चुनाव आयोग आज ही राज्यसभा की चार सीटों के लिए भी अधिसूचना जारी करेगा.
October 6, 2025 11:08 IST
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर केंद्र, लद्दाख प्रशासन और जोधपुर जेल को SC का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की रिहाई से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, लद्दाख प्रशासन और जोधपुर जेल प्रशासन को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई अब अगले मंगलवार को की जाएगी.
October 6, 2025 10:59 IST
सोनम वांगचुक की पत्नी को दिया जा रहा हिरासत आदेश? सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस अरविंद कुमार की बेंच ने इस दौरान केंद्र सरकार से पूछा कि सोनम वांगचुक की पत्नी को हिरासत आदेश (Detention Order) क्यों नहीं दिया जा रहा है.
इस सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आदेश देने से परिवार इसे नया आधार बनाकर कोर्ट में चुनौती दे सकता है. इस पर कपिल सिब्बल ने दलील दी कि जब तक हिरासत के आधार नहीं मिलेंगे, तब तक याचिका में आखिर क्या चुनौती दी जा सकती है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पत्नी को आदेश सौंपने पर इसे नए आधार के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
October 6, 2025 10:36 IST
राज ठाकरे ने भाई उद्धव के साथ की सीक्रेट मीटिंग, आज बुलाई मनसे नेताओं की बैठक
महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो गई है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच रविवार को मातोश्री में करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई. राज ठाकरे बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के सीधे मातोश्री पहुंचे थे. खास बात यह रही कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के अलावा कोई मौजूद नहीं था. इस अप्रत्याशित मुलाकात के बाद आज राज ठाकरे ने मनसे नेताओं की बैठक भी बुलाई है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.
October 6, 2025 09:54 IST
बिहार में दो से तीन चरणों में हो सकता है विधानसभा चुनाव, तारीखों का ऐलान आज
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव 2 से 3 चरणों में कराए जा सकते हैं. तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.
October 6, 2025 08:58 IST
कोल्ड्रिफ सिरप से 18 बच्चों की मौत, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लगा बैन
तमिलनाडु की स्रेसन फार्मास्युटिकल्स के बनाए कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के बाद अब महाराष्ट्र ने भी प्रतिबंध लगा दिया है. इस सिरप से मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान में 4 बच्चों की मौत होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में हड़कंप मच गया है. जांच में पता चला कि सिरप में जहरीले रसायन डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मौजूदगी थी, जो बच्चों के लिए घातक साबित हुई. केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर एक बड़ी बैठक बुलाई और राज्यों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप देने से बचना चाहिए.
October 6, 2025 08:36 IST
दादर में भीषण हादसा, बस से टकराई टेंपो, एक की मौत, 4 घायल
महाराष्ट्र के दादर स्थित प्लाज़ा बस स्टॉप पर देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. हादसा रविवार रात करीब 11:30 बजे हुआ जब बीईएसटी की वेटलीज़ बस और एक टेंपो ट्रैवलर के बीच टक्कर हो गई.
बीईएसटी अधिकारियों के मुताबिक, मातेश्वरी कंपनी द्वारा संचालित बस रूट 169 पर वर्ली डिपो से प्रतिक्षा नगर डिपो लौट रही थी. इसी दौरान दादर टीटी की ओर से आ रहा एक टेंपो ट्रैवलर शिवाजी पार्क की दिशा में जाते हुए अचानक नियंत्रण खो बैठा और बस के दाहिने अगले पहिये से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस झटके से बाईं ओर झुक गई और बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों को कुचलते हुए जा टकराई.
इस हादसे में शाहबुद्दीन (37) की मौके पर ही मौत हो गई. घायल यात्रियों की पहचान राहुल अशोक पडाले (30), रोहित अशोक पडाले (33), अक्षय अशोक पडाले (25) और विद्या राहुल मोते (28) के रूप में हुई है. सभी घायलों को मौके पर मौजूद बस कंडक्टर और पुलिसकर्मियों की मदद से सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शाहबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है.
October 6, 2025 08:32 IST
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई
लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. लद्दाख को अलग राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में लाने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था. उन पर लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसक प्रदर्शनों में भड़काने का आरोप है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. वांगचुक की पत्नी डॉ. गीतांजलि अंगमो ने सुप्रीम कोर्ट में हेबियस कॉर्पस याचिका दायर की है, जिसमें उनकी तत्काल रिहाई की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि वांगचुक को जोधपुर में हिरासत में रखा गया है और उनकी सेहत को लेकर कोई जानकारी नहीं है.