Last Updated:May 10, 2025, 14:59 IST
India vs Pakistan War: पाकिस्तान की सीमा पर तनाव चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक बड़ी बैठकें कर साफ संकेत दे दिया है कि भारत किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है. NSA, CDS और तीनों सेना प्रमुखों के साथ...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक दो बड़ी रणनीतिक बैठकें कीं. (फोटो PTI)
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री मोदी ने NSA और रक्षा मंत्री संग बैठक की.तीनों सेनाओं के प्रमुखों संग उच्च स्तरीय बैठक हुई.भारत ने सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी है.India vs Pakistan War: पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 लोगों का नरसंहार किया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक किया. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव शुरू हो गया. भारत ने आतंकवादियों के ठिकानों पर स्ट्राइक किया लेकिन बदले में पाकिस्तान ने भारत के आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. 7 मई के बाद से हालात तेजी से बदले हैं. पाकिस्तान की ओर से की जा रही नापाक हरकतों का भारत ने सख्त जवाब देना शुरू कर दिया है. सीमाओं पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं.
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक दो बड़ी रणनीतिक बैठकें कीं. पहले NSA अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ चर्चा की गई, फिर तीनों सेनाओं के प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ उच्च स्तरीय बैठक की गई. इन बैठकों से यह साफ हो गया है कि हालात गंभीर हैं और भारत अब सिर्फ जवाब देने की मुद्रा में नहीं, बल्कि तैयार रहने की स्थिति में है. सवाल उठता है कि पीएम मोदी के मन में आखिर क्या चल रहा है?
पढ़ें- भारत ने आधी जंग तो यहीं जीत ली, कैसे हार गया पाकिस्तान…किसके आगे गिड़गिड़ाए शहबाज?
7 मई के बाद से क्यों बदले हालात?
7 मई को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पूंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मोर्टार से निशाना बनाया गया. इसमें कुछ नुकसान भी हुआ. जवाब में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार मौजूद आतंकी लॉन्चपैड्स और पाकिस्तानी पोस्ट्स पर जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद 8 और 9 मई को राजस्थान और पंजाब सीमा पर भी फायरिंग की घटनाएं सामने आईं. पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन और मिसाइल से हमला किया गया. यहां तक कि 9 मई की रात में पाकिस्तान ने दिल्ली को निशाना बनाकर मिसाइल दागे. लेकिन भारत ने तमाम हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान की लगातार उकसावे वाली कार्रवाइयों ने यह साफ कर दिया है कि यह कोई सीमित टकराव नहीं, बल्कि पूरी तरह से योजनाबद्ध सैन्य चुनौती है. भारत ने भी अपने सैनिकों की तैनाती तेज कर दी है.
रणनीतिक समीक्षा या निर्णायक तैयारी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बंद कमरे में चर्चा की. इसके तुरंत बाद उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों और CDS जनरल अनिल चौहान के साथ एक अहम बैठक की. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पाकिस्तान की सीमावर्ती गतिविधियों, सेना की मूवमेंट और खुफिया रिपोर्ट्स की समीक्षा की गई. खास तौर पर इस बात पर चर्चा हुई कि पाकिस्तान की सेना अग्रिम चौकियों पर अपने टैंक और सैनिक भेज रही है.
पाकिस्तान की नापाक चालें जारी
भारतीय सेना की ओर से जारी संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में यह बताया गया कि पाकिस्तान की सेना बॉर्डर के करीब आ रही है और सैन्य तैनाती बढ़ा रही है. कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत ने हर बार सटीक और असरदार जवाब दिया है. प्रेस ब्रीफिंग में यह भी कहा गया कि भारतीय सेना हर स्थिति के लिए तैयार है और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
आगे की रणनीति क्या?
प्रधानमंत्री मोदी की इस हाई-लेवल बैठक में पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियों की समीक्षा की गई. अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना बॉर्डर के पास अपने सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ा रही है. इसके जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों को अलर्ट पर रखा गया है और सीमाओं पर निगरानी कड़ी कर दी गई है.
सूत्रों का कहना है कि सेना को हालात के अनुसार आवश्यक कदम उठाने की पूरी छूट दी गई है. तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री को मौजूदा हालात की जानकारी दी और अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपी. वहीं वायुसेना और नौसेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. सरकारी ब्रीफिंग में यह भी बताया गया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेना की तैनाती को मजबूत किया गया है और हर गतिविधि पर ड्रोन, सैटेलाइट और ग्राउंड इंटेलिजेंस के जरिए नजर रखी जा रही है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi