Last Updated:May 22, 2025, 14:45 IST
India Pakistan Tension: भारत से मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान लगातार सरहद से घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है. बीएसएफ ने एक बार फिर पाकिस्तान के तीन मंसूबों को नाकाम कर दिया है.

(एआई इमेज)
India Pakistan Tension: भारतीय सेना से मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने एक बार फिर पंजाब से सटी सरहद से लगातार तीन बार सेंध लगाने की कोशिश की. लेकिन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने हर बार दुश्मन की नापाक चाल को नाकाम कर दिया है.
पहली घटना अमृतसर (पंजाब) के करीबपुरा गांव से सटे भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर हुई. पाकिस्तान एक बार फिर इस गांव के रास्ते घुसपैठिए को भारत में घुसाने की कोशिश कर रहा था. पाकिस्तान अपने मंसूबों में सफल हो पाता, इससे पहले बीएसएफ के सतर्क जवानों ने इस घुसपैठिए को धर दबोचा. तलाशी के दौरान, घुसपैठिए के कब्जे से पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुई है.
लाहौर का रहने वाला है घुसपैठिया
पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि वह लाहौर का रहने वाला है. वह भारतीय सीमा के क्यों दाखिल हुआ, इसको लेकर उसके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था. पूछताछ में उसके बयान में सुरक्षा एजेंसियों को कई झोल नजर आए, जिसके बाद उसे अमृतसर पुलिस के हवाले कर दिया गया. अब सिक्योरिटी एजेंसीज की ज्वाइंट टीम इस शख्स से गहन पूछताछ कर रही है.
पाकिस्तान की गुस्ताखी यही पर नहीं रुकी. फाजिल्का और फिरोजपुर की सीमा पर बीएसएफ ने पाकिस्तान की दो अन्य साजिशों को नाकाम किया. खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने फिरोजपुर के पास दो डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किए. पहला ड्रोन पल्हा मेघा गाँव के खेतों में मिला, जबकि दूसरा गेंदु किल्चा गाँव के पास सीमा की बाड़ में फंसा हुआ था.
कुछ इस तरह बर्बाद हुए पाक के मंसूबे
बीएसएफ का दावा है कि ये ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स की वजह से क्रैश हुए, जो सीमा पर तैनात हैं. ये ड्रोन नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे. उल्लेखनीय है कि जनवरी 2025 से अब तक बीएसएफ ने पंजाब सीमा पर 100 से ज्यादा ड्रोन बरामद किए हैं, जिनमें से ज्यादातर चीनी निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक मॉडल हैं.
इन ड्रोनों के साथ 111 किलो हेरोइन, 60 हथियार और 14 हथगोले भी जब्त किए गए हैं. 14 मई को अमृतसर, फिरोजपुर और गुरदासपुर में तीन अलग-अलग घटनाओं में एक पिस्तौल, एक ड्रोन और हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ था.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें