Last Updated:March 29, 2025, 17:12 IST
Indian Army Story: बचपन में देखे गए सपने बहुत ही कम लोगों के साकार हो पाते हैं. हम आज एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बचपन में देखे गए सपने को पूरा करने में सफल रहे हैं.

Indian Army Story: UPSC CDS की परीक्षा में टॉपर रहे हैं.
हाइलाइट्स
UPSC CDS 2024 की परीक्षा में रैंक 1 हासिल की हैं.उनके पिता रिटायर्ड सेना अधिकारी, मां स्कूल टीचर हैं.उन्होंने DU से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.Indian Army Story: हर कोई बचपन में कोई न कोई सपना देखता है. लेकिन बचपन में देखे गए यह सपना बहुत ही कम लोगों का साकार हो पाता है. आज एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखा था, जो उसे पूरा करने में कामयाब रहे हैं. इसके लिए उन्होंने UPSC CDS की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की हैं. साथ ही वह यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा को भी पास करने में सफल रहे हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम आदित्य यादव (CDS Topper Aditya Yadav) है.
UPSC CDS 2024 की परीक्षा में रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य यादव की इस उपलब्धि ने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. आदित्य यादव ने प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ ही परिवार, गांव और राज्य का भी मान बढ़ाया है और इससे सभी जगह खुशी का माहौल है.
UPSC CDS में टॉपर रहे
आदित्य यादव ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में रैंक 1 लाने के साथ ही यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की हैं. वह हरियाणा के बेगपुर गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार लंबे समय से भारतीय सेना से जुड़ा रहा है. उनके पिता सतीश कुमार सेना के रिटायर्ड ऑफिसर हैं. उनकी मां सुनीता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. इसके अलावा उनके दादा भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस बैकग्राउंड ने आदित्य को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया है.
DU से पूरी की ग्रेजुएशन की पढ़ाई
UPSC CDS की परीक्षा में रैंक 1 हासिल करने वाले आदित्य की स्कूली शिक्षा हरियाणा के नारनौल में हुई है. इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय का रुख किया था. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और अनुशासन को देते हैं. इसके साथ ही वह बताते हैं कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
बचपन से था सेना में जाने का सपना
आदित्य इससे पहले भी अपनी काबिलियत को साबित कर चुके हैं. उन्होंने UPSC असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल की थी. इससे उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और लक्ष्य के प्रति समर्पण का अंदाजा लगाया जा सकता है. अपनी सफलता पर आदित्य बताते हैं कि सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना मेरा बचपन का सपना था और आज यह सपना साकार हो गया है. उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि यदि वे अनुशासन और मेहनत से आगे बढ़ते हैं, तो कोई भी सफलता असंभव नहीं है.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आदित्य यादव को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि हरियाणा के युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. आदित्य यादव ने यूपीएससी सीडीएस 2024 परीक्षा में टॉप करके पूरे राज्य का नाम ऊंचा किया है. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
आदित्य यादव की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है.
ये भी पढ़ें…
JEE Main 2025 सेशन 2 एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी, ऐसे यहां करें डाउनलोड
बिहार की शान है यह स्कूल, BSEB मैट्रिक रिजल्ट के टॉप 10 में 10 छात्र, बढ़ी टॉपरों की संख्या
First Published :
March 29, 2025, 17:12 IST