इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का व्हाइट हाउस दौरा काफी चर्चा में है. दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप यूरोप, एशिया और तमाम देशों के बारे में काफी कुछ कह चुके हैं. ऐसे में इटली की पीएम के साथ जब ट्रंप पत्रकारों के सवालों का जवाब देने बैठे तो कुछ ऐसा कह दिया कि बगल में बैठीं मेलोनी मुस्कुराने लगीं. उन्होंने हंसते हुए सिर झुका लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. इसमें शोर भी सुनाई देता है.
दरअसल, एक रिपोर्टर ने ट्रंप से सवाल किया कि क्या आप दोबारा कहेंगे कि यूरोप के लोग पैरासाइट हैं? ट्रंप को शायद सवाल समझ में नहीं आया. उन्होंने क्या में जवाब दिया. मेलोनी सवाल को सुन रही थीं. उन्होंने ट्रंप को दोहराया कि क्या आपने कभी कहा है कि यूरोपियन पैरासाइट हैं?
ट्रंप ने बेबाक अंदाज में कहा कि नहीं, कभी नहीं. मैं नहीं जानता कि आप क्या बात कर रहे हैं. इस रिएक्शन पर मेलोनी ने मुस्कुराते हुए सिर झुका लिया. अब वीडियो देखिए.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Giorgia Meloni is having the time of her life <br> <a href="https://t.co/0n1W4lmiTa">pic.twitter.com/0n1W4lmiTa</a></p>— aka (@akafaceUS) <a href="https://twitter.com/akafaceUS/status/1912936206746439904?ref_src=twsrc%5...">April 17, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
इससे पहले ट्रंप ने मेलोनी को महान पीएम कहा. दरअसल, अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार को लेकर टेंशन चल रही है. ऐसे में मेलोनी का अमेरिका जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मेलोनी ने कहा भी कि मैं यहां डील करने आई हूं. अगर हम विश्वसनीय पार्टनर नहीं होते तो मैं यहां नहीं होती.