पुतिन-किम जोंग हो जाएं सावधान! मिल बैठी दक्षिण कोरिया-US-जापान की तिकड़ी, अब होगा महाभारत?

6 days ago
पुतिन-किम जोंग हो जाएं सावधान! मिल बैठी दक्षिण कोरिया-US-जापान की तिकड़ी, अब होगा महाभारत?

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12517121

North Korea: दक्षिण कोरिया को आए दिन किम जोंग उन धमकी देता है, रूस में सेना भेजकर पुतिन को अपना खास दोस्त बताता है. अमेरिका की धमकी के बाद भी उत्तर कोरिया सुधरने का नाम नहीं ले रहा. अंत में किम जोंग और पुतिन को सबक सीखाने और टक्कर लेने के लिए एक मास्टर प्लान तैयार हुआ है. जानें पूरा मामला.

पुतिन-किम जोंग हो जाएं सावधान! मिल बैठी दक्षिण कोरिया-US-जापान की तिकड़ी, अब होगा महाभारत?

Trilateral Secretariat: दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के नेताओं ने त्रिपक्षीय सहयोग के लिए एक सचिवालय की स्थापना की घोषणा की. यह घोषणा पेरू में एक बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान की गई. तीनों देशों ने यूक्रेन में मॉस्को के युद्ध को 'खतरनाक रूप से विस्तारित' करने के उत्तर कोरिया और रूस के गठजोड़ की निंदा की.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के दौरान लीमा में एक त्रिपक्षीय बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया.

Read Full Article at Source