पुलिस को नहीं मिला और रिमांड, क्या SC से प्रोफेसर महमूदाबाद को आज मिलेगी राहत?

5 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 08:31 IST

Professor Ali Khan Mahmudabad: भारतीय सेना पर ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी.

पुलिस को नहीं मिला और रिमांड, क्या SC से प्रोफेसर महमूदाबाद को आज मिलेगी राहत?

सोनीपत के अशोक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले की अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबादको कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. ऑपरेशन सिंदूर, कर्नल कुरैशी  और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर एक फेसबुक पोस्ट के चलते उनपर जहां केस दर्ज हुआ और बाद में उनकी गिरफ्तारी भी की गई. मंगलवार को उन्हें सोनीपत पुलिस ने प्रोफेसर प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को दो दिन का रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया. यहां पर जुडिशल मजिस्ट्रेट आजाद सिंह की कोर्ट ने अली खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दरअसल, पुलिस फिर से प्रोफेसर को रिमांड पर लेना चाहती थी. लेकिन कोर्ट ने रिमांड देने से इंकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अहम बात है कि इस मामले को लेकर अब प्रोफेसर अली खान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां पर याचिका दाखिल की है और राहत देने की मांग की है.

पुलिस ने फिर मांगा था रिमांड
राय एजुकेशन सिटी में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के सोशल साइंस के प्रोफेसर अली खान ने सेना और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर टिप्पणी की थी.  इसके बाद सोनीपत के गांव के सरपंच योगेश और महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के बयान पर मामला दर्ज कर प्रोफेसर अली खान को गिरफ्तार किया गया था और दो दिन के रिमांड पर लिया गया था. पुलिस ने अली खान के लिए 7 दिन के रिमांड की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया और अली खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

अली खान के वकील कपिल बाल्यान ने बताया कि रिमांड ना मिलने को एक छोटी सी जीत के रूप में देखा जा सकता है. कपिल बाल्यान ने बताया कि पुलिस मामले से जुड़े सभी सबूत बरामद कर चुकी है. 7 दिन का रिमांड मांगा गया था, लेकिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में याचिका पर भी सुनवाई होगी. वहीं, विदेश मंत्रालय से पासपोर्ट की नकल भी पुलिस ले सकती है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Sonipat,Haryana

homeharyana

पुलिस को नहीं मिला और रिमांड, क्या SC से प्रोफेसर महमूदाबाद को आज मिलेगी राहत?

Read Full Article at Source