पुलिस पीछे पड़ी थी, भागते-भागते युवक ने खा ली ऐसी चीज, अगले दिन निकल गया दम

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 17:54 IST

Kerala MDMA News: केरल में पुलिस से बचकर भाग रहे युवक ने जेब में रखा ड्रग्स का पैकेट निगल लिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने इमरजेंसी सर्जरी को कहा लेकिन वह माना नहीं. कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई.

पुलिस पीछे पड़ी थी, भागते-भागते युवक ने खा ली ऐसी चीज, अगले दिन निकल गया दम

24 घंटे के भीतर युवक की मौत (AI Image)

हाइलाइट्स

केरल में ड्रग्स का पैकेट निगलने से युवक की मौत.पुलिस से बचने के लिए युवक ने MDMA की पुड़‍िया निगली.सर्जरी से इनकार करने पर कुछ समय बाद युवक की जान गई.

तिरुवनंतपुरम: केरल के कोझीकोड में ड्रग्स का पैकेट निगलने से 28 साल के शानिद की मौत हो गई. पुलिस से बचने के लिए उसने MDMA (Ecstasy) की प्लास्टिक पैकेट निगल ली थी. यह घटना शुक्रवार को हुई जब पुलिस को इलाके में ड्रग्स के इस्तेमाल की सूचना मिली थी. पुलिस को देखते ही शानिद भागने लगा. इसी दौरान उसने MDMA से भरा पैकेट निगल लिया. बाद में उसने खुद पुलिस को बताया कि उसने ड्रग्स खा ली है. पुलिस ने तुरंत उसे थामारसेरी जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां से उसे कोझीकोड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

सर्जरी नहीं करवाई, चली गई जान

डॉक्टरों ने प्लास्टिक पैकेट्स पेट में होने की पुष्टि की और तुरंत सर्जरी की सलाह दी. लेकिन शानिद ने ऑपरेशन से इनकार कर दिया. पुलिस ने उसके पिता से अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया. उनका कहना था कि शानिद के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज थे और वह सुधरने को तैयार नहीं था. शनिवार सुबह 11 बजे, डॉक्टरों ने शानिद को मृत घोषित कर दिया. थामारसेरी पुलिस ने ड्रग तस्करी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

क्या है MDMA?

MDMA (3,4-Methylenedioxymethamphetamine) को Ecstasy भी कहते हैं. यह एक सिंथेटिक ड्रग है. इसे पार्टी ड्रग के रूप में जाना जाता है. MDMA व्यक्ति के मूड और एनर्जी लेवल को अस्थायी रूप से बढ़ा देता है. MDMA जैसे ड्रग्स का सेवन न सिर्फ जानलेवा है बल्कि कानूनी रूप से भी अपराध है.

MDMA के खतरनाक साइड इफेक्ट्स

ब्रेन डैमेज: ज्यादा मात्रा में लेने से दिमाग पर बुरा असर पड़ता है.

डिहाइड्रेशन: शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे हीट स्ट्रोक और किडनी फेलियर हो सकता है.

हार्ट अटैक का खतरा: यह ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट बढ़ा देता है, जिससे दिल का दौरा पड़ सकता है.

हैलुसिनेशन और भ्रम: इसे लेने से लोग सच और कल्पना में फर्क करना भूल जाते हैं.

अत्यधिक पसीना और तेज बुखार: शरीर का तापमान खतरनाक रूप से बढ़ सकता है, जिससे मौत भी हो सकती है.

डिप्रेशन और एंग्जायटी: इसका सेवन लंबे समय तक करने से मानसिक बीमारियां हो सकती हैं.

Location :

Kozhikode,Kerala

First Published :

March 08, 2025, 17:54 IST

homenation

पुलिस पीछे पड़ी थी, भागते-भागते युवक ने खा ली ऐसी चीज, अगले दिन निकल गया दम

Read Full Article at Source